World यूक्रेन की सीमा पर तैनात सैनिक रिकवरी के लिए ले रहे योग का सहारा; भारत को शुक्रिया कह रहे लोग June 22, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter 21 जून को विश्व योग दिवस की धूम पूरी दुनिया में देखी गई। यूक्रेन भी युद्ध में मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अपने सैनिकों को योग को अपनाने की सलाह दे रहा है। उन्हें फायदा भी मिल रहा है।