World यूक्रेन से जंग में तैनात भारतीयों को वापस भेजिए; व्लादिमीर पुतिन से PM नरेंद्र मोदी उठाएंगे मसला July 8, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिवसीय दौरे पर मास्को रवाना हो गए हैं। इस दौरान रूसी सेना में फंसे भारतीयों की वापसी के मुद्दे पर भी बातचीत होगी।