National यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में परोसी जा रही चटनी में दौड़ रहा था चूहा, वीडियो वायरल July 10, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter पहले आइसक्रीम में कटी हुई उंगली और चिप्स के पैकेट में मेढक मिलने के बाद अब एक हॉस्टल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉस्टल में परोसे जा रही चटनी के भरे बर्तन में चूहा दौड़ता नजर आ रहा है।