[ad_1]

जाम कर दिया। एफआईआर के बाद रात करीब 11.30 बजे लोग जब मोचीपुरा से वापस जा रहे थे तब विवाद की स्थिति बन गई। शरारती तत्वों ने कुछ वाहनों को गिरा दिया। इस दौरान भगदड़ मच गई। उधर, दोबत्ती क्षेत्र में भी भीड़ वापस जमा हो गई। भीड़ को आंसू गैस छोड़कर तितर-बितर किया गया।
दो बत्ती थाने के बाहर जाम कर रहे लोगों के बीच सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे व टीआइ दिनेश भोजक, औधोगिक क्षेत्र टीआइ राजेंद्र वर्मा आदि अधिकारी पहुंचे तथा चर्चा की।
लखन रजवाड़िया व काजल गुरु व अन्य लोगों ने बताया कि वे मूर्ति लेकर जुलूस के साथ जा रहे थे, तभी किसी ने अंधेरे में पत्थर फेंका। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।
काफी देर तक आक्रोशित लोग थाने के बाहर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग करते रहे। रात करीब 11 बजे अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
वापसी में भी फेंके गए पत्थर
एफआईआर के बाद लोग जब वापस मोचीपुरा होकर जा रहे थे तो वहां विवाद की स्थिति बन गई और कुछ पत्थर भी फेंके गए। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा तथा एएसपी राकेश खाखा और अन्य अधिकारी भी पहुंचे तथा भीड़ को तितर-बितर किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
[ad_2]