राजस्थान के बाद MP-CG में बदलेगी चुनाव की तारीख? इस वजह से उठ रही मांग

राजस्थान के बाद MP-CG में बदलेगी चुनाव की तारीख? इस वजह से उठ रही मांग

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

MP Election 2023 Voting Date: राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग तारीखों के बदलने की मांग उठने लगी है। दरअसल, भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने वोटिंग की तारीखों को बदलने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है, जबकि 17 से 20 नवंबर तक छठ पर्व का आयोजन होगा। बता दें कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की चुनाव की तारीखों में बदलाव किया था।

भोजपुरी एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 17 नवंबर से 20 नवंबर तक छठ पर्व चलेगा। पूरे प्रदेश में भाजपुरी समाज की आबादी करीब 35 लाख और राजधानी भोपाल में लगभग पांच लाख है। ऐसे में 17 नवंबर को मतदान कराने से वोटिंग प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। इसलिए वोटिंग की तारीखों के में बदलाव किया जाना चाहिए। बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

छत्तीसगढ़ में भी उठी मांग 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी मतदान की तारीख में बदलाव करने की मांग की जा रही है। यहां भी छठ पूजा का हवाला दिया गया है। छठ पर्व में दूसरे चरण के मतदान की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन सूर्य उपासना का महापर्व छठ की भी शुरुआत हो रही है। इस कारण छत्तीसगढ़ में छठ आयोजन समिति ने मतदान करने महिलाओं के नहीं निकलने को लेकर संशय जताते हुए चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की है, ताकि दोनों महापर्व शांति से संपन्न हो सके। अगर व्रती महिलाएं वोटिंग के लिए नहीं निकल पाएंगी तो मतदान प्रतिशत में फर्क पड़ सकता है।

मालूम हो कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को सीटों पर मतदान किया जाएगा और दूसरे चरण में बचे हुए 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी। 

राजस्थान में बदल चुकी है वोटिंग डेट 

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव तारीखों में बदलाव हो गया है। राज्य में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदलने की अपील की थी, क्योंकि इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक कार्यक्रम हैं। इसे देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को अब शनिवार 25 नवंबर कर दिया है।

 

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here