[ad_1]
पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल अंतर्गत इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर वाशेबल एप्रन का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य 29 सितंबर से शुरू होकर आगामी 45 दिनों तक चलेगा। इस कार्य के चलते साप्ताहिक ट्रेनों का इटारसी स्टेशन पर ठहराव अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। इसके कारण नर्मदापुरम स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। यह बदलाव 6 ट्रिप्स के लिए प्रभावी रहेगा।
ट्रेन 11407-11408 पुणे – लखनऊ जंक्शन – पुणे एक्सप्रेस
ट्रेन 12923-12924 डा. अम्बेडकर नगर – नागपुर – डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस
ट्रेन 20917-20918 इंदौर – पुरी – इंदौर एक्सप्रेस
बिलासपुर रेल मंडल के बीरसिंहपुर को तीसरी रेल लाइन से जोड़ा जाएगा
भोपाल। बिलासपुर रेल मंडल के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य तीन अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही ट्रेनों की समय बद्धता एवं गति में तेजी आएगी। इस कार्य दौरान भोपाल मंडल से होकर चलने वाली यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त होने वाली ट्रेन
ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस – 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक।
ट्रेन 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस – एक से 12 अक्टूबर तक।
ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस – 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक।
ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस – 2 से 12 अक्टूबर तक।
ट्रेन 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस – 06 अक्टूबर को।
ट्रेन 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 07 अक्टूबर को।
जबलपुर मंडल में दोहरीकरण रेललाइन कार्य के कारण निरस्त ट्रेन
जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन का कार्य किया जा रहा है। रेललाइन को जोड़ने के लिए जोबा एवं मड़वास ग्राम स्टेशनों पर प्री-एनआई एवं नान इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है, जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ व टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है।
यह ट्रेन रहेंगी निरस्त
ट्रेन 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस – 28 सितंबर से 07 अक्टूबर तक
ट्रेन 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस – 29 सितंबर से 08 अक्टूबर तक
ट्रेन 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस – 28 सितंबर, 01, 02 एवं 05 अक्टूबर तक
ट्रेन 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस – 01, 03, 04 एवं 08 अक्टूबर तक
ट्रेन 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितंबर, 02 एवं 06 अक्टूबर तक
ट्रेन 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 30 सितंबर, 03 एवं 07 अक्टूबर तक
[ad_2]