ऐप पर पढ़ें
विम्बलडन 2024 के क्वार्टर फाइनलिस्ट का फैसला हो चुका है। जैनिक सिनर, डेनिल मेदवेदेव, कार्लोस अल्काराज, टॉमी पॉल, टेलर फ्रिट्ज, मुसेत्ती, नोवाक जोकोविच और एलेक्स डि मिनौर ने विम्बलडन 2024 के अंतिम-8 में जगह बनाई है। मंगलवार (9 जुलाई) को पहले सेमीफाइनल में सिनर और दानिल मेदवेदेव आमने-सामने होंगे। फैंस को कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में कार्लोस अलकराज की भिड़ंत टॉमी पॉल से होगी।
सिनर ने 14वीं वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन के खिलाफ 6-2, 6-4, 7-6 (9) से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला दानिल मेदवेदेव से है। वहीं मेदवेदेव ने ग्रिगोर दिमित्रोव के पहले सेट में पांव पर चोट लग जाने के कारण बाहर हो जाने से अंतिम आठ में प्रवेश किया। गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने 16वें वरीय उगो हम्बर्ट को 6-3, 6-4, 1-6, 7-5 से हराया। टॉमी पॉल ने रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट को 6-2, 7-6 (3), 6-2 से हरा कर पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स डि मिनौर ने फ्रांस के आर्थर फिल्स को 6-2, 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लोरेंजो मुसेटी ने जियोवन्नी मपेत्शी पेरिकार्ड को 4-6, 6-3, 6-3, 6-2 से मात दी। अमेरिका के 13वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने दो सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दो बार के ग्रैंडस्लैम उपविजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 6 -3 से हराकर विम्बलडन पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
विम्बलडन 2024 क्वार्टर फाइनल
जैनिक सिनर वर्सेस डेनिल मेदवेदेव ( 9 जुलाई)
कार्लोस अलकराज वर्सेस टॉमी पॉल (9 जुलाई)
लोरेंजो मुसेत्ती वर्सेस टेलर फ्रिट्ज (10 जुलाई)
एलेक्स डि मिनौर वर्सेस नोवाक जोकोविच (10 जुलाई)