शिवपुरी में मंडी बोर्ड के संभागीय दल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ट्रक छुड़ा ले गए लोग

शिवपुरी में मंडी बोर्ड के संभागीय दल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ट्रक छुड़ा ले गए लोग


शिवपुरी के कोलारस में मंडी बोर्ड के सदस्‍यों से मारपीट की घटना सामने आई है। संभागीय दल के सदस्‍यों ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही मूंगफली का ट्रक जब्‍त किया था। इस पर उन्‍हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

कोलारस थानांतर्गत पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर मंडी बोर्ड के संभागीय दल के साथ शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों ने मारपीट कर बिना टैक्स चुकाए परिवहन की जा रही मूंगफली से भरा जब्त किया गया ट्रक छीन लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह है पूरा घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 9 बजे कृषि मंडी बोर्ड संभागीय कार्यालय ग्वालियर के जेडी के निर्देश पर मंडी एएसआई विकास शर्मा, एलडीसी सूरज सिंह व प्रायवेट वाहन चालक अजहर खान स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी07 सीई 2175 से कृषि उपज से भरे वाहन चैक करने के लिए आए थे। 27 सितम्बर की रात करीब 9 बजे उक्त टीम पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर वाहन चैकिंग कर रहे थे।

मूंगफली दाना भरा था

इसी दौरान एक कंटेनर को रोक कर चैक किया तो उस वाहन में मूंगफली दाना भरा था। टीम ने वाहन के ड्रायवर से मंडी शुल्क के दस्तावेज मांगे तो ट्रक चालक ने कागजात न होना बताया, इस पर मंडी एएसआई विकास शर्मा ने उक्त वाहन को जब्ती पंचनामा बनाकर चालक के कथन लिए।

कुछ देर से आया और हमला कर दिया

कुछ देर बाद वाहन मालिक दीपक तोमर एक थार में तीन साथियों के साथ आया और टीम में शामिल सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा वाहन चालक को वाहन सहित भगा दिया। इस मामले में मंडी टीम की लापरवाही यह रही कि वह बिना पुलिस टीम के कार्रवाई कर रही थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 132,121(1),118 (1), 126(2),3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।