घरेलू शेयर मार्केट के लिए आज मंगलवार कैसा रहेगा? क्या सोमवार की तरह आज भी हाहाकार मचेगा या रौनक लौटेगी? ग्लोबल संकेतों की मानें तो आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 के सतर्क नोट पर खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 और डाऊ जोन्स के ऑल टाइम हाई पर बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों से प्रत्येक एक प्रतिशत से अधिक नीचे बंद हुए। सेंसेक्स 1,272.07 अंक या 1.49 फीसद की गिरावट के साथ 84,299.78 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 368.10 अंक या 1.41 फीसद की गिरावट के साथ 25,810.85 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणी के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान के निक्केई 225 में पिछले सत्र में 4.8 फीसद की गिरावट के बाद 1.07 फीसद की वृद्धि हुई, जबकि टॉपिक्स 0.88 फीसद बढ़ा। दक्षिण कोरिया, हांगकांग के बाजार बंद हैं।
गिफ्ट निफ्टी के संकेत: गिफ्ट निफ्टी 26,000 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 10 अंक का प्रीमियम है, यह भारतीय शेयर बाजार के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।
वॉल स्ट्रीट में धमाल: अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को एसएंडपी 500 और डॉऊ जोन्स के रिकॉर्ड प्रदशर्न के बाद हाई लेवल पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 17.15 अंक या 0.04 फीसद बढ़कर 42,330.15 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 24.31 अंक या 0.42 फीसद बढ़कर 5,762.48 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 69.58 अंक या 0.38 फीसद बढ़कर 18,189.17 पर बंद हुआ।