स्पाइसजेट कर्मचारी ने एयरपोर्ट पर CISF जवान को मारा थप्पड़, एयरलाइन ने बताई वजह; VIDEO

स्पाइसजेट कर्मचारी ने एयरपोर्ट पर CISF जवान को मारा थप्पड़, एयरलाइन ने बताई वजह; VIDEO

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुई एक हैरान करने वाली घटना में स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी ने CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के एक जवान को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद उसे गिफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच सुरक्षा जांच को लेकर हुए विवाद हुआ था, जबकि एयरलाइन ने इसे यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला बताया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है।

घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें CISF अधिकारी उस स्पाइस जेट की महिला सदस्य से बात करते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद वह अचानक दो कदम आगे बढ़कर उनके चेहरे पर एक थप्पड़ मार देती है। फिर एक महिला कांस्टेबल उसे एक तरफ ले जाती है। 

इस मामले को लेकर विमानन कम्पनी स्पाइसजेट ने एक बयान जारी करते हुए दावा किया कि उनकी कर्मचारी के साथ अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया गया था और CISF अधिकारी ने उससे ड्यूटी टाइम के बाद उसके घर आकर मिलने के लिए कहा था।

इस बारे में जानकारी देते हुए  डीसीपी कावेंद्र सिंह ने बताया कि CISF कर्मी की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी महिला अनुराधा रानी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसका बयान लिया जा रहा है। महिला ने भी शिकायत दर्ज कराई है। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, यह घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर उस समय हुई जब सहायक उपनिरीक्षक ने महिला चालक दल को वाहन गेट से बिना सुरक्षा जांच के हवाई अड्डे के अंदर जाने से रोक लिया। रोके जाने पर महिला और CISF कर्मी के बीच बहस हो गई और महिला ने जवान को थप्पड़ मार दिया। अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय हवाई अड्डे पर महिला कर्मी नहीं थी, जिस कारण पुरुष कर्मी को जांच के लिए लगाया गया था।

इस मामले में CISF द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे रानी जब अन्य कर्मचारियों के साथ वाहन द्वार से हवाई अड्डे में प्रवेश कर रही थीं, तब उनके पास उस गेट का उपयोग करने की वैध अनुमति नहीं थी, जिसके कारण उन्हें रोक दिया गया और उन्हें एयरलाइन क्रू के लिए पास के प्रवेश द्वार पर जांच से गुजरने के लिए कहा गया, लेकिन उस समय कोई महिला CISF कर्मी उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में ASI ने सुरक्षा जांच के लिए एक महिला सहकर्मी को बुलाया, लेकिन तब तक बहस बढ़ गई और स्पाइसजेट कर्मचारी ने उसे थप्पड़ मार दिया। 

हालांकि, स्पाइसजेट का कहना है कि रानी के पास गेट के लिए वैध हवाई अड्डा प्रवेश पास था। एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘स्टील गेट पर कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय, हमारी महिला सुरक्षा कर्मचारी, जिसके पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) द्वारा जारी वैध एयरपोर्ट एंट्री पास था, के साथ CISF कर्मियों द्वारा अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसमें उसे ड्यूटी के बाद उनके घर आकर मिलने के लिए कहना भी शामिल था।’  

[ad_2]