₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, लगातार खरीदा जा रहा यह पेनी स्टॉक, सालभर में ही 1 लाख के बन गए ₹4 करोड़

₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, लगातार खरीदा जा रहा यह पेनी स्टॉक, सालभर में ही 1 लाख के बन गए ₹4 करोड़

[ad_1]

पेनी स्टॉक श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क के शेयर (Sri Adhikari Brothers) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को भी 2% चढ़ा है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 10% तक चढ़ गया है। शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर पिछले एक साल में करीबन 36,000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 493.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1.39 रुपये है। श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है। प्रमोटर परिवार की अगली पीढ़ी को व्यवसाय को आगे बढ़ाने का अवसर है।

सालभर में 1 लाख का बना 4 करोड़ रुपये

श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 36,000 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2023 को 1.40 रुपये पर थे। यानी वर्तमान प्राइस के मुताबिक कंपनी के शेयर ने सालभर में ही एक लाख के निवेश को बढ़ाकर 4 करोड़ रुपये कर दिया। श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर इस साल अब तक 17000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर 3.39 रुपये पर थे।

लगातार दे रहा मुनाफा

पिछले 6 महीने में श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों में 1000 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 43.64 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गए। पिछले एक महीने में श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों में 51 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

[ad_2]