[ad_1]
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है और कहा है कि जनता ने मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। शिवराज ने कहा कि हरियाणा में धर्म की जीत हुई है और अधर्म की हार हुई है।
हरियाणा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति श्रद्धा का प्रकटीकरण इस परिणाम से हुआ है। मोदी के नेतृत्व में जो ठोस काम हुआ है, उस पर जनता ने विश्वास जताया है।
उन्होंने श्रीमदभगवद्गीता का एक श्लोक उद्धृत करते हुए कहा, ‘कुरुक्षेत्र की पवित्र धरती पर धर्म की विजय हुई है, अधर्म का नाश हुआ है। यदा-यदा हि धर्मस्य, ग्लानिर्भवति भारता, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्, परित्राणाय साधूनाम्, विनाशाय च दुष्कृताम… हरियाणा की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व पर और उनके प्रति श्रद्धा का प्रकटीकरण किया है। साथ ही वो जो ठोस काम करते हैं उसमें जनता ने विश्वास प्रकट किया है।’ उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा पर भरोसा करती है।
इससे अलावा चौहान ने कहा कि हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन से पता चलता है कि समाज को बांटने की कांग्रेस की योजना विफल हो गई है। चौहान ने कहा कि यह जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों और विभिन्न अन्य वर्गों के लिए केंद्र द्वारा की गई कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाता है।
उन्होंने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘कभी-कभी राहुल अपनी टीम को खेतों में ले जाते हैं और फोटो खींचते हैं और (फोटोग्राफरों से) फ्रेम में आने के लिए सबसे अच्छे कोण के बारे में पूछते हैं। कभी-कभी वह जलेबी खाते हैं लेकिन लोग जानते हैं कि उनके लिए असली काम कौन कर रहा है।’
चौहान ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए किए गए कार्यों का असर हरियाणा में साफ दिखाई दिया। कांग्रेस समाज को बांटने की कितनी भी कोशिश कर ले उनकी योजना कभी सफल नहीं होगी। पूरा देश और हरियाणा प्रधानमंत्री मोदी के पीछे खड़ा है।’
बता दें कि हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव के बाद मंगलवार को आए परिणामों में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है।
[ad_2]