अभिनव बिंद्रा को मिलेगा आईओसी ‘ओलंपिक ऑर्डर’ सम्मान, बन जाएंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

अभिनव बिंद्रा को मिलेगा आईओसी ‘ओलंपिक ऑर्डर’ सम्मान, बन जाएंगे पहले भारतीय खिलाड़ी

[ad_1]

भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक आंदोलन में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित करेगी। पुरस्कार समारोह पेरिस ओलंपिक के समापन से एक दिन पहले 10 अगस्त को पेरिस में 142वें आईओसी सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्हें यह सम्मान मिलेगा। वैसे तो कई भारतीयों को ये सम्मान मिल चुका है, लेकिन ओलंपिक पदक विजेता के तौर पर किसी खिलाड़ी को सम्मान भारत में पहली बार मिलने वाला है। 

आईओसी अध्यक्ष ने 20 जुलाई को बिंद्रा को संबोधित एक पत्र में लिखा, ‘‘मुझे आपको सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने ओलंपिक आंदोलन में आपकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आपको ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित करने का फैसला किया है।’’ ‘ओलंपिक ऑर्डर’ आईओसी का सर्वोच्च पुरस्कार है, जो ओलंपिक आंदोलन में विशिष्ट योगदान के लिए दिये जाते हैं।

इसके लिए नामांकन ओलंपिक ऑर्डर समिति द्वारा प्रस्तावित किए जाते हैं और कार्यकारी बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाता है। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित होने पर बिंद्रा को बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ओलंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित होने पर अभिनव बिंद्रा को बधाई। उनकी उपलब्धि हमें गौरवान्वित करती है और वह वास्तव में इसके योग्य है। उन्होंने निशानेबाजों और ओलंपिक में भाग लेने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है।’’

41 साल के हो चुके बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था। वह ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। वह 2010 से 2020 तक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की एथलीट समिति के सदस्य थे, जिसमें वह 2014 से इसके अध्यक्ष रहे। वह 2018 से आईओसी एथलीट आयोग के सदस्य हैं।

[ad_2]