अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी की जो बाइडन संग बैठक शुरू, राष्ट्रपति के घर हो रही बातचीत

अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी की जो बाइडन संग बैठक शुरू, राष्ट्रपति के घर हो रही बातचीत

[ad_1]

क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी बाइडन के आवास ग्रीनविले पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया। बाइडन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को भी डेलावेयर स्थित अपने घर पर आमंत्रित किया। यह मुलाकात अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ समय पहले हो रही है, इसलिए इस दौरे का खास माना जा रहा है।

शनिवार को जो बाइडन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज मैं अल्बनीस, मोदी और किशिदा का अपने डेलावेयर वाले घर पर दिल से स्वागत करूंगा। ये तीनों नेता न सिर्फ इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को स्वतंत्र और मुक्त बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि मेरे और अमेरिका के करीबी दोस्त भी हैं। मैं इस आगामी बैठक के लिए उत्साहित हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही अमेरिका पहुंच चुके हैं और फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय प्रवासियों से मुलाकात भी की है। रविवार को मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है। इसके बाद, रविवार की रात भारतीय समयानुसार 9:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क से विशेष संबोधन देंगे।

गौरतलब है कि अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस बार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं, जबकि उनके विरोधी रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हैं। विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे राजनीतिक मोड़ पर प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा का विशेष महत्व है। इसलिए 21 से 23 सितंबर तक होने वाली इस यात्रा पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

[ad_2]