[ad_1]
‘अंग्रेजी मीडियम’ अभिनेता मनु ऋषि ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान को याद किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब इरफान खान का निधन हुआ था तब वह उनकी एक झलक पाने के लिए कितना भटके थे। इतना ही नहीं, मनु ने ये भी बताया कि उन्होंने खुद अपने हाथों से इरफान खान के पार्थिव शरीर को दफनाया था। पढ़िए मनु का इरफान को आखिरी बार हग करने का ये इमोशनल किस्सा।
मनु ऋषि, इरफान खान को याद कर इमोशनल हो गए। उन्होंने द रेड माइक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब खबर आई कि इरफान खान का निधन हो गया है तब मैं उन्हें आखिरी बार देखने के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल गया। मैं जब नीचे खड़े होकर इरफान भाई की बॉडी के आने का इंतजार कर रहा था तब मेरे फोन पर मेरी असिस्टेंट का कॉल आया। वो बोली, ‘सर मुझे भी लेकर चलो, मैं इंग्लिश मीडियम में सर के साथ थी, मुझे रहना है उनके पास।’ मैं उसे लेने बाहर गया और उतने में इरफान भाई की बॉडी को एंबुलेंस में लेकर चले गए और वो लड़की भी सीधे वहां चली गई। मैंने अपने ड्राइवर को कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।’
मनु आगे बोले, ‘मुझे ऐसा लगा कि भाई मैंने ऐसा क्या पाप कर दिया कि मुझे आखिरी बार इरफान भाई को देखने नसीब नहीं हो रहा है। फिर मैं निराश होकर घर के लिए निकल गया। मेरे घर के आगे ही कब्रिस्तान है तो मैंने सोचा एक बार कोशिश करता हूं, हो सकता है कि इरफान भाई के दर्शन हो जाएं। सब लोग कब्रिस्तान के बाहर खड़े थे क्योंकि कोविड की वजह से किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। मैं भी खड़ा था। मेरा उस पुलिस वाले से कोई रिश्ता नहीं था जो वहां खड़ा था। उसने पता नहीं क्यों सिर्फ मुझे अंदर आने दिया। मैंने अपने हाथों से इरफान भाई को उस एक पत्थर पर रखा, अपने हाथों से स्नान कराया, अपने हाथों से जो चंदन था वो लगाया और फिर उन्हें उठाकर दफनाया। ये मेरा उनको आखिरी हग था।’
[ad_2]