कमलनाथ के बेटे को टिकट, छिंदवाड़ा से लड़ेंगे नकुलनाथ; MP में कांग्रेस ने किसे कहां से उतारा

कमलनाथ के बेटे को टिकट, छिंदवाड़ा से लड़ेंगे नकुलनाथ; MP में कांग्रेस ने किसे कहां से उतारा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

MP Congress Candidate List 2024: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम हैं। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और भिंड से फूलसिंह बरैया लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वंही देवास से सज्जन वर्मा को टिकिट नहीं दिया गया है। यंहा से राजेंद्र मालवीय को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। साथ ही सतना से सिदार्थ कुशवाहा मंडला से ओंकार सिंह मरकाम धार से राधेश्याम मुवेल खरगोन से पोरलाल खरते और बैतूल से राजे टेकाम के साथ सीधी से कमलेश्वर पटेल और टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार को कांग्रेस ने उमीदवार बनाया है। फ़िलहाल, उज्जैन आलोट सीट को होल्ड पर रखा गया है।

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में इस सूची पर मुहर लगाई गई। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य सदस्य शामिल हुए थे। इससे पहले सीईसी की पहली बैठक सात मार्च को हुई थी और आठ मार्च को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा की लोकसभा सीटों के लिए नामों का ऐलान हुआ था।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में कांग्रेस सात जनरल, 13 ओबीसी,10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। 

इसके पहले भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी की हुई है इसमें मध्य प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाया गया है। 5 सीटों छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और धार के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।

[ad_2]