[ad_1]
हमास प्रमुख याह्या सिनवार को इजरायल की सेना ने मार गिराया, जो गाजा के खान यूनिस में एक बंकर में छिपा हुआ था। इस बंकर के कुछ वीडियो फुटेज सामने हैं, जिन्हें देखकर लोग काफी हैरान हैं। इस सुरंग के भीतर यूएन की ओर से फूड सप्लाई के पैकेट, बड़ी मात्रा में नकदी, इत्र, पर्सनल शॉवर और दूसरी सुविधाएं मौजूद थीं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिनवार बंकर के अंदर कितने आराम से रह रहा था। बताया जा रहा है कि यह फुटेज इसी साल फरवरी का है, जिसमें चेहरे पर नकाब डाले आईडीएफ सैनिक आवासीय इमारत से गुजरते नजर आता है। वह दिखा भी रहा है कि कैसे बंकर के अंदर रसोई का सामान, फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) की ओर से वितरीत चीजें और लाखों डॉलर नकद रखा हुआ है।
याह्या सिनवार इजरायल पर 7 अक्टूबर के घातक हमले के पीछे का मास्टरमाइंड बताया जाता था। उसने राफा भागने से पहले युद्ध के शुरुआती दिनों में काफी समय बंकर में बिताया। इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद सिनवार हमास का प्रमुख बना था। बीते 16 अक्टूबर को इजरायली सैन्य ऑपरेशन में उसे मार गिराया गया। इजरायल के विदेश मंत्रालय के एक्स हैंडल ने वीडियो साझा करते हुए लिखा गया, ‘हमास का मारा गया नेता याह्या सिनवार महीनों पहले इस भूमिगत सुरंग में छिपा हुआ था जहां मानवीय सहायता के सामान, हथियार और लाखों डॉलर की नकदी बरामद हुई। वह गाजा के नागरिकों का मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा था, जबकि खुद कायर की तरह भूमिगत होकर छिपा रहा।’
सुरंग में छिपा था या लड़ते हुए मारा गया सिनवार
सिनवार की मौत के तीन दिन बाद इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा में पर्चे छोड़े। इन पर्चों में सिनवार की एक और तस्वीर दिखाई गई, जिसमें वह एक कुर्सी पर मृत पड़ा था। उसकी उंगली कटी हुई थी और सिर से खून बह रहा था। पर्चे में लिखा था, ‘सिनवार ने आपकी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह एक अंधेरी जगह में छिप गया और डरकर भागते समय मारा गया।’ वहीं, हमास के मुख्य समर्थक ईरान ने एक कदम और आगे बढ़कर सिनवार की मौत की तुलना ईरान के कट्टर दुश्मन माने जाने वाले इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की मृत्यु से की। ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सद्दाम को भूमिगत बंकर से घसीटते हुए बाहर निकाला गया था। वह हथियारबंद होने के बावजूद गिड़गिड़ा रहा था। दूसरी ओर, सिनवार की मौत दुश्मन से लड़ते हुए हुई।
[ad_2]