कोई आपकी मां-बहन को गाली दे तो खून खौलता है, तेजस्वी यादव संग खट्टे-मीठे रिश्तों पर क्या बोले चिराग पासवान

कोई आपकी मां-बहन को गाली दे तो खून खौलता है, तेजस्वी यादव संग खट्टे-मीठे रिश्तों पर क्या बोले चिराग पासवान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Chirag Paswan interview: लोकजन शक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इंटरव्यू में बिहार में पुल गिरने की घटना के पीछे भ्रष्टाचार से लेकर, पीएम मोदी का हनुमान कहलाने और तेजस्वी यादव संग खट्टे-मीठे रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि पहले सबकुछ ठीक था कि लेकिन  रैली में जब उनके सामने मेरी मां-बहन को गाली दी जा रही थी तो तब वो खामोश थे। अगर कोई आपकी मां-बहन को गाली देता है तो खून खौलता है। मेरे लिए राबड़ी देवी मां समान नहीं मां ही है, मेरे सामने ऐसे कोई करेगा तो मैं उसे खामोश कर दूंगा लेकिन, तेजस्वी तब चुप रहे।

लोगों ने ताने दिए- पीएम मोदी का हनुमान बना फिरता है

चिराग पासवान ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने पीएम मोदी से अपने रिश्तों को लेकर ताने सुने। मेरे लिए ये बहुत डिफिकल्ट था। लोग कहते थे कि ये एक तरफा प्यार है, कहते थे कि पीएम मोदी का हनुमान बना फिरता है। मैं चाहता था मैं पीएम मोदी के साथ जाऊं लेकिन, मेरे पिता रामविलास पासवान यूपीए के साथ कंफर्टेबल थे। 2013 अक्तूबर या नवंबर की बात है, मैंने बहुत हल्के से पूछा कि पापा आपको दूसरे दलों के साथ सहयोग के बारे में भी पूछना चाहिए। मैंने उन्हें भाजपा से जाने को कहा तो पापा ने कहा कि मैं जहर खा लूंगा लेकिन, भाजपा में नहीं जाऊंगा। 

पापा की भाजपा से कैसे बनी बात, चिराग ने सुनाया किस्सा

चिराग पासवान ने कहा कि उस वक्त पार्टी के कई नेता सोच रहे थे कि  हमें भाजपा से सहयोग के बारे में सोचना चाहिए। फिर पापा रामविलास ने सोनिया से मुलाकात की। सोनिया चाहती थी कि हम राहुल से मिलें लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। यूपीए में हमें ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी। हमें ढाई सीट ही मानकर चलते थे। एक पापा के लिए, एक चाचा के लिए और आधा मेरे लिए। फिर कुछ ऐसी चीजें हुई तो पापा ने मुझसे कहा कि अब तुम भाजपा से बात करो। इसके बाद मैंने राजनाथ जी से बात की और फिर बात आगे बढ़ी। 

तेजस्वी संग खट्टे-मीठे रिश्तों पर चिराग क्या बोले

तेजस्वी यादव संग खट्टे-मीठे रिश्तों पर चिराग पासवान ने कहा कि “पुराना रिश्ता रहा है और हम दोस्त रहे हैं। हमारे पिता भी साथ में काम करते थे। वो रिश्ता हमेशा से रहा है। मैंने हमेशा से रिश्तों में मर्यादा रखी है। आज भले दूरी है लेकिन, कभी साथ आएं तो आंखों में शर्म रहनी चाहिए। ये भी मैंने अपने पापा से सीखा है। मैं नीतीगत विरोध करूंगा और बड़े से बड़ा विरोध मर्यादित शब्दों के साथ करूंगा लेकिन, इसमें गाली-गलौज करना जरूरी नहीं। 2024 में वहीं से चीजें खराब हुई। उनकी सभा में जब मेरी मां और मेरी बहन को गाली दी गई तब आपका खून खौलता है। कोई भी इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। मेरी और तेजस्वी के बीच रिश्तों में खटास तब आई जब उन्होंने कहा कि मैंने सुना नहीं, मैं दूर खड़ा था। ऐसे नहीं होता। मेरे लिए रबड़ी देवी मां समान नहीं, मां है। कोई मेरे सामने उन्हें गाली देगा तो मैं उसी समय रिएक्ट करूंगा और उसे खामोश करूंगा।”

महादेव की भक्ति से मुझमें स्थिरता आई

उन्होंने कहा कि मैं महादेव का बहुत बड़ा फैन हूं। मेरे पास हर ज्योतिर्लिंग के धागे पड़े हैं। मैं उन्हें बहुत मानता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता बहुत ज्यादा मंदिर जाना और पूजा करना नहीं करते थे। हालांकि उन्हें नास्तिक नहीं कहा जा सकता। घर पर मां पूजा जरूर करती थी और उन्होंने कभी विरोध नहीं किया। महादेव की भक्ति से मुझे स्थिरता मिली। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं बिखर जाता। क्योंकि उस समय मुझे पता नहीं था मैं क्या करूं। महादेव की भक्ति से मैं संभल पाया।

बिहार में पुल गिरने पर चिराग बोले- भ्रष्टाचार तो हुआ है

चिराग पासवान ने बिहार में पुल गिरने की घटना पर कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। इसकी जवाबदेही तय करनी होगी। ऐसे कदम उठाने जरूरी हैं क्योंकि इससे भविष्य में कोई ऐसा करने से डरेगा। इसलिए मुझे लगता है कि कहीं न कहीं भ्रष्टाचार हुआ है और मेरी सीएम नीतीश कुमार से बात हुई है और जो भी इसके लिए जवाबदेह होगा उसके खिलाफ ऐक्शन होना चाहिए। इसके अलावा मैं किसी और को दोषी नहीं कह रहा। इस समय हमारी सरकार है और हमारी जिम्मेदारी है कि इस मामले में ऐक्शन लें।

[ad_2]