ग्रे मार्केट में लगातार बढ़ रहा यह IPO, लिस्टिंग के दिन बड़े मुनाफे की उम्मीद

ग्रे मार्केट में लगातार बढ़ रहा यह IPO, लिस्टिंग के दिन बड़े मुनाफे की उम्मीद

[ad_1]

सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी- यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की लिस्टिंग होने वाली है। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ अब उन्हें लिस्टिंग का इंतजार है। अब इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में तगड़ा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

आईपीओ का इश्यू प्राइस

छह से आठ अगस्त तक खुले आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो ₹65 रुपये है। इस लिहाज से आईपीओ की ₹173 पर लिस्टिंग हो सकती है। यह 60% प्रीमियम को दिखाता है। बीते कुछ दिनों के प्रीमियम को देखें तो इसमें लगातार इजाफा हुआ है। छह अगस्त को 35 रुपये प्रीमियम के बाद अब तक 30 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस लिहाज से लिस्टिंग के दिन मुनाफे की उम्मीद है।

आईपीओ की जबरदस्त डिमांड

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ को तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को 168 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक आईपीओ के तहत 1,40,84,681 शेयरों के मुकाबले 2,37,11,72,994 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के कैटेगरी को 252.46 गुना तो पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 138.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कैटेगरी को 130.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

यह इश्यू पूरी तरह 2.56 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर है। इसमें इश्यू प्राइस के ऊपरी स्तर पर 276.6 करोड़ रुपये जुटेंगे। इस आईपीओ से मिलने वाली पूरी राशि शेयर बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी।

एंकर निवेशकों में कौन

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ने सोमवार को बताया था कि उसने एंकर (बड़े) निवेशकों से 124 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें मॉर्गन स्टेनली, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, फ्रैंकलिन इंडिया टेक्नोलॉजी फंड और डीएसपी मल्टीकैप फंड जैसे संस्थागत निवेशक शामिल हैं।

IIFL सिक्योरिटीज और CLSA इंडिया आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध किए जाएंगे, लिस्टिंग की संभावित तारीख मंगलवार, 13 अगस्त है।

[ad_2]