ग्वालियर में चढ़ा क्रिकेट का बुखार, पास के लिए मनुहार

ग्वालियर में चढ़ा क्रिकेट का बुखार, पास के लिए मनुहार

[ad_1]

शहरवासियों को इस 14 साल बाद ग्वालियर में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय मैच का बेसब्री से इंतजार है।मैच देखने के लिए टिकट और पास अब सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्रिक्रेट प्रेमी इसकी खूब डिमांड कर रहे हैं। भारत-बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को होने जा रहे क्रिकेट मैच के टिकट तो पहले दिन ही बिक गए थे।

6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच का फीवर अब शहर में दिखने लगा है। शहरवासियों को इस 14 साल बाद ग्वालियर में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय मैच का बेसब्री से इंतजार है। वहीं जिला प्रशासन, पुलिस से लेकर सभी विभाग मैच की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। क्रिकेट देखने आने वाले दर्शकों से लेकर वीवीआइपी लोगों का प्रबंधन भी बड़ी चुनौती है।

मैच देखने के लिए टिकट और पास अब सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्रिक्रेट प्रेमी इसकी खूब डिमांड कर रहे हैं। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से लेकर माननीयों तक के फोन इसके लिए घनघना रहे हैं। व्यवस्थओं को लेकर डयूटी आदेश भी जारी किए गए जिसमें वरिष्ठ अफसरों से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक को मैदान व उसके आसपास की व्यवस्थाओं में लगाया गया है।

ड्रोन से होगी निगरानी,स्टेडियम पर एक दिन पहले त्रि-स्तरीय सुरक्षा

  • क्रिकेट मैच में कोई विघ्न न फैला सके, इसलिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी कराई जाएगी। एक दिन पहले से स्टेडियम के आसपास ड्रोन से निगरानी शुरू होगी। वाच टावर बनाए जा रहे हैं। मैच के एक दिन पहले त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में क्रिकेट स्टेडियम आ जाएगा। मैदान पर पुलिस बल अभी से तैनात कर दिया गया है। अभी मुख्य द्वार और मैदान के बाहर कुछ पुलिसकर्मी तैनात हैं।
  • राउंड द क्लाक पेट्रोलिंग चल रही है। 5 अक्टूबर से पार्किंग से स्टेडियम के बीच, फिर मुख्य द्वार और हाइराइज बिल्डिंग और इसके बाद स्टेडियम के अंदर अलग-अलग हिस्सों में पुलिसकर्मी तैनात होंगे। स्टेडियम के आसपास के रास्ते 5 अक्टूबर रात से ही लाक हो जाएंगे। सभी रास्तों पर बेरीकेडिंग हो जाएगी और पुलिसकर्मी तैनात हो जाएंगे। स्टेडियम के अंदर वाहन नहीं जा सकेंगे।
  • पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। दोनों टीमों की प्रैक्टिस गुरुवार से शुरू हो गई। दोनों टीमें एक ही रूट से स्टेडियम तक पहुंचीं। पहले बांग्लादेश फिर भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की। दोनों टीमों के आवागमन के समय चार बार ट्रैफिक रोका गया।

पुतला दहन करने पहुंचे लोगों को पकड़ा, 14 पर एफआइआर दर्ज

हिंदू एकता संगठन के सदस्यों द्वारा भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन का प्रयास किया गया। इस दौरान सीएसपी आयुष गुप्ता, सीएसपी अशोक जादौन फोर्स के साथ तैनात थे। इन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद एफआइआर हुई, फिर मुचलके पर छोड़ दिया। पुलिस ने विनोद जोशी, मुकेश बघेल, संजय जाधवपवन गुप्ता, विनोद पाल, होतम सिंह, किशोर माहौर, मनोज जाटव, अमर शर्मा, पवन जाटव, नरेश कुशवाह, नीरज साहू, सन्नी खटीक, रिंकू कुशवाह, शिवम चौरसिया पर एफआइआर दर्ज की है।

प्रशासन ने जारी किए डयूटी आदेश

जिला प्रशासन ने गुरूवार को अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए आदेश जारी कर दिया। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों के सेक्टर्स से लेकर बाहर की व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया गया है। कलेक्ट्रेट के स्टाफ की स्टेडियम के अंदर डयूटी लगने पर पटवारियों ने आपत्ति की जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से ऐतराज जताया कि फील्ड डयूटी में पटवारी और कार्यालयीन स्टाफ को स्टेडियम डयूटी दी,यह ठीक नहीं। इसके बाद देररात एक और आदेश जारी हुआ और काफी संख्या में पटवारियों की डयूटी स्टेडियम में लगाई गई।

हेलो,भाईसाहब पास का जुगाड़ हो जाएगा क्या

हैलो..भाईसाहब- नमस्कार, मैच के वीआइपी पास का जुगाड़ हो जाएगा क्या? अरे बच्चे जिद कर रहे थे, कुछ कीजिए। भाईसाहब, हम तो आपके भरोसे ही हैं। कुछ इस तरह के संवादों से इन दिनों ग्वालियर के माननीय से लेकर पुलिस-प्रशासनिक अफसर सब परेशान हैं। पहले सिफारिशों के लिए सबसे ज्यादा फोन आते थे, अब दोगुनी संख्या में फोन पहुंच रहे हैं, सभी की एक ही मांग- क्रिकेट मैच का वीआइपी पास। भारत-बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को होने जा रहे क्रिकेट मैच के टिकट तो पहले दिन ही बिक गए थे। अब वीआइपी पास के लिए खूब जद्दोजहत हो रही है।

निरावली तिराहा पर ट्रक रोके

निरावली तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर आने वाले ट्रकों को गुरूवार से रोकना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही ट्रांसपोटर्स ने पुलिस से चर्चा की और कहा कि टीमों के आवागमन के समय ट्रकों को रोक लिया जाए लेकिन अभी से 6 अक्टूबर तक ट्रक न रोके जाएं। ऐसे में व्यापार प्रभावित होगा। पुलिस ने निरावली तिराहा से बायपास होकर ट्रकों को निकालने के निर्देश दिए हैं।

कालाबाजारी: ओएलएक्स तक पर बिक रहे टिकट

जैसे-जैसे क्रिकेट मैच का दिन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे टिकट की कालाबाजारी भी चरम पर है। जो लोग टिकट नहीं खरीद पाए या बारिश व किसी अन्य आशंका के चलते टिकट नहीं खरीदे, वह अब किसी भी स्थिति में टिकट लेना चाहते हैं। इसके लिए दोगुना से लेकर चार-पांच गुना दाम तक चुका रहे हैं।वहीं ओएलएक्स तक पर टिकटों को बेचा जा रहा है।

[ad_2]