[ad_1]
अमेरिका में पेंसिल्वेनिया के बटलर में खचाखच भरी चुनावी रैली में एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ मंच साझा किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के लिए समर्थन मांगा। साथ ही, भीड़ के जयकारों के बीच वह डांस करते भी नजर आए। मस्क ने पूरी तरह से काले रंग की पोशाक पहनी थी और कस्टम MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) टोपी लगाए हुए थे। उन्होंने लोगों से रिपब्लिकन उम्मीदवार को वोट देने की अपील की। मंच से मस्क ने कहा, ‘यूएस में संविधान और लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का जीतना जरूरी है।’ टेस्ला के CEO ने यह बयान उस जगह पर दिया जहां ट्रंप की हत्या के प्रयास में गोली चलाई गई थी। मस्क इस मौके पर आगामी चुनाव से पहले मतदाताओं को एकजुट करने का प्रयास करते नजर आए।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भीड़ को संबोधित किया। अपना भाषण समाप्त करने के बाद उन्होंने मंच पर एलन मस्क का स्वागत किया। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए टेस्ला के मालिक ने कहा, ‘संविधान की रक्षा के लिए ट्रंप को जीतना होगा। अमेरिका में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए ट्रंप को जीतना होगा।’ उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित उनके उम्मीदवारों पर कटाक्ष भी किए। मस्क इस दौरान काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, ‘वोट! वोट! वोट! फाइट! फाइट! फाइट!’
ऐसे राष्ट्रपति हैं जो सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते, मस्क का तंज
राष्ट्रपति जो बाइडेन पर कटाक्ष करते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘हमारे पास ऐसे राष्ट्रपति हैं जो सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते हैं। दूसरे तो गोली लगने के बाद भी मजबूती से मुट्ठी बांधे नजर आए।’ काले रंग की मागा टोपी पहने हुए स्पेस एक्स के सीईओ ने मजाक में कहा कि मैं सिर्फ MAGA नहीं हूं, मैं डार्क MAGA हूं। दूसरी ओर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 10 अक्टूबर से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू करेंगे। ओबामा चुनाव के दिन हैरिस को उनके अभियान में मदद करेंगे। उनके भाषणों की योजना प्रमुख राज्यों में बनाई गई है, जिनमें से पहला पेंसिल्वेनिया होगा। मालू हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होगा। डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस करेंगी। रिपब्लिकन पार्टी की ओर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ताल ठोंक रहे हैं।
[ad_2]