[ad_1]
हिमगिर मार्ग में खड़ी ट्रेलर ओडी 16एल 1554 गाड़ी टकरा गई। चालक को झपकी आ गई थी। देर रात को दुर्घटना के कारण उन्हें मदद नहीं मिल पा रही थी। किसी तरह डायल 112 को सूचित किया गया। शनिवार की सुबह सात बजे बुजुर्ग को लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रायगढ़ : ओडिशा के हिमगिरी थाना क्षेत्र की कीर्तन मंडली के सदस्यों की वैन आधी रात तमनार के चकबहाल के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।
भोट प्रधान पिता स्व फकीर प्रधान (62) ग्राम कांदाधोड़ थाना हिमगिर का रहने वाला था। वह अपने गांव के अन्य लोगों के साथ गांव-गांव जाकर भजन-कीर्तन करता था। वह अपने गांव के पांच लोगों के साथ वैन क्रमांक ओडी 17 ई 4843 से तमनार में कीर्तन करने गया था। देर रात अपने साथियों के साथ लौट रहा था।
पत्नी को लेने जा रहे ग्रामीण की एनएच में ट्रेक्टर के ठोकर से मौत
रायगढ़ जिले में नेशनल हाइवे 49 में दुर्घटनाओं का सिलसिला अनवरत चल रहा है। जिससे यह हादसे का डगर बन चुका है। इस क्रम में एक बार फिर से नेतनागर बड़माल में ट्रेक्टर की ठोकर से पत्नी को लेने मोटरसाइकिल से जा रहे ग्रामीण की मौत होने का मामला सामने आया है।अनिल साव पिता बलराम साव 32 नेतानागर थाना जूटमिल का निवासी है जो अपने तीन बच्चे एवं परिवार के साथ संयुक्त तौर पर निवासरत था। अनिल अपनी पत्नी के साथ रोजना की तरह कार्य के लिए बड़माल जाता था, यहां दोनों रोजी मजदूरी का कार्य करते थे। जहां दिवाली के दूसरे दिन वह काम पर नही चूंकि उसकी पत्नी गई थी। शाम को काम खत्म होने के बाद उसकी पत्नी ने उसे लेने के लिए बुलाया था ऐसे में वह उसे लेने के लिए जा रहा था तभी एक ट्रेक्टर के चालक ने तेज रफ़्तार तरीके से वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया।इस हादसे से वह बुरी तरह से चोटिल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में पड़े अनिल को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
विवाहिता की मौत पर ससुराल व मायके पक्ष में जमकर विवाद
उर्दना बस्ती में शुक्रवार को सुबह घर में विवाद होने के बाद नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जानकारी मिलने पर मायके के लोग घटना स्थल पहुंचे और मृतिका के पति और सास पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार जयंती उरांव पति अमित पाल मिंज की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी। हालांकि जयंती शादी के 2 साल पहले से ही अमित के साथ रहती आ रही थी। शुक्रवार को सुबह जब जयंती ने अपने घर में फांसी लगा लिया तब उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने प्राथमिक जांच में ही पीड़िता को मृत घोषित कर दिया। मृतिका के पति का कहना है कि सुबह उसकी मां और पत्नी के बीच मारपीट हुई थी जिसमें बीच बचाव करके उसने मामला शांत कराया और खुद दुकान चला गया। इस दौरान उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं मृतिका के मायके वालों का कहना है कि शादी के बाद बच्चा नहीं होने की बात को लेकर अक्सर उसकी सास और पति उसके साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट करते थे। कई बार वह वह भाग कर मायके आ जाती थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को सुबह भी जयंती के साथ अमित और उसकी मां ने मिलकर मारपीट किया जिसका उदाहरण अमित के सीने में लगे चोट के निशान स्पष्ट बता रहे हैं।
[ad_2]