[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नरेन्द्र मोदी रविवार शाम को अपने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी मंत्रीपरिषद में अपनी निवर्तमान सरकार के अधिकतर प्रमुख चेहरों को शामिल कर के अपने नए कार्यकाल के लिए आगे बढ़ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो गजेन्द्र सिंह शेखावत, अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी को नई कैबिनेट में जगह दी जा सकती है।
खासतौर पर मध्य प्रदेश की बात करें तो दो नामों की बड़ी चर्चा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान को पीएम मोदी की नई कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का एक बयान बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली पहुंचने पर जब सीएम मोहन यादव से पूछा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान को कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चाएं हैं, इस पर आपका क्या कहना है। सवाल पर सीएम मोहन यादव ने कहा- मुझको तो इस पर कुछ कहना नहीं है लेकिन आप मोदी जी को जानते नहीं हैं। मैं तो जानता हूं, जो शपथ ले ले तभी मैं मानूंगा…
[ad_2]