तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस; डिब्बों में लगी आग

तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस; डिब्बों में लगी आग

[ad_1]

तमिलनाडु में शुक्रवार की रात रेल हादसा हो गया। बिहार जा रही बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद कम-से-कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई। हादसे में कितने यात्री घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग घायल हो सकते हैं।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए बिहार के दरभंगा जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन की तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पहुंच गए। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। दुर्घटनास्थल के लिए एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी रवाना कर दी गई हैं। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 8.50 मिनट पर हुआ।

[ad_2]