[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
यूपी के बागपत से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बीमार चली रही दसवीं की छात्रा को झाड़-फूंक से ठीक करने के बहाने से तांत्रिक ने रेप की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। तांत्रिक के जाने के बाद पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पिता ने तांत्रिक समेत दो लोगों को नामजद करते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नगर की एक कालोनी में रहने वाली कक्षा दस की छात्रा करीब तीन महीने से बीमार चल रही थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उन्हें एक तांत्रिक के बारे में बताते हुए जादू-टोने से ठीक करने की बात कही। बीती 15 जुलाई को परिवार ने तांत्रिक को घर बुलाया। तांत्रिक छात्रा को झांड-फूंक के बहाने मकान के कमरे में ले गया और उपचार के बहाने अंदर से गेट बंद कर लिया। काफी देर बाद आरोपी कुछ दिन में छात्रा की तबीयत में सुधार होने की बात कहकर चला गया।
घटना से सहमी छात्रा ने परिजनों को बताया कि तांत्रिक ने उसे डरा-धमका कर बलात्कार किया। छात्रा के पिता ने तांत्रिक हामिद और साजिद नाम के युवक को नामजद करते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने दबिश देकर तांत्रिक हामिद को गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया। इस मामले में सीओ बड़ौत सवित्न गौतम ने बताया कि छात्रा से रेप करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी तलाश में दबिश डाली जा रही है।
[ad_2]