दो चक्रवातीय, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय; दिल्ली-हरियाणा समेत इन इलाकों में 2 दिन भारी बारिश: IMD का रेड अलर्ट

दो चक्रवातीय, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय; दिल्ली-हरियाणा समेत इन इलाकों में 2 दिन भारी बारिश: IMD का रेड अलर्ट

[ad_1]

IMD Monsoon Rainfall Forecast Red Alert: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का केंद्र अब छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाकों की तरफ शिफ्ट हो गया है। इससे छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक इस समय देश में दो चक्रवाती सर्कुलेशन और और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, इसकी वजह से गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों और हिमाचल-हरियाणा से लेकर मुंबई और गोवा-कोंकण तट तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस वक्त अरब सागर में कच्छ के नजदीक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसके अलावा  उत्तर पश्चिम में राजस्थान और उसके आसपास निचले स्तर पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन एवं हरियाणा-हिमाचल के ऊपर क्षोभमंडल में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। इन मौसमी दशाओं की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है।

IMD ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि 22 और 23 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ और विदर्भ में, 22 से 23 जुलाई के बीच महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण समेत कई इलाकों और 24 और 25 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

पांच दिनों के पूर्वानुमान में IMD ने कहा है कि 22 और 23 जुलाई को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा  24 और 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल माहे, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। IMD  अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। 

IMD ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि अगले 3-4 घंटों के अंदर मुंबई, पालघर, रायगढ़ रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे और सतारा के घाटों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अमरावती के कई स्थानों, विदर्भ के यवतमाल, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, वर्धा, अकोला, गोंदिया, बुलढाणा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तूफान आने तथा हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने विदर्भ के वाशिम जिले में भी अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से लेकर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।

बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी दबाव की स्थिति के कारण पिछले तीन दिनों में ओडिशा के कई जिले भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मलकानगिरी जिले के 7,300 से अधिक लोग इस अवधि के दौरान भारी वर्षा से प्रभावित हुए हैं। बंगाल की खाड़ी पर बनी दबाव की स्थिति के प्रभाव से नबरंगपुर, कोरापुट, खुर्दा, नयागढ़ और मलकानगिरी जिलों में 19 जुलाई को भारी वर्षा हुई। इसी तरह 20 जुलाई को मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति और नबरंगपुर जिलों में भारी बारिश हुई, जबकि 21 जुलाई को नौपाड़ा, सोनपुर, बौध, मलकानगिरी, बोलनगीर और अंगुल में भारी बारिश हुई।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि भारी बारिश के कारण मलकानगिरी जिले में कई सड़कें और पुल जलमग्न हो गए हैं। एसआरसी कार्यालय ने कहा कि जिले की 111 पंचायतों के 1,045 गांव भी प्रभावित हुए हैं और स्थानीय प्रशासन ने अब तक निचले इलाकों से 121 लोगों को सुरक्षित आश्रय गृहों में पहुंचाया है।

दूसरी तकफ मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में रविवार शाम तक 100 मिमी से अधिक वर्षा हुई, जिससे कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा और दादर तथा माटुंगा स्टेशन के बीच मध्य रेलवे खंड पर जलभराव के कारण लोकल ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच दस घंटों में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 118 मिमी और 110 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

[ad_2]