[ad_1]
हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने के बाद इजरायली सेना की तरफ से दुश्मन देशों के लिए सीधा संदेश दिया गया है। इजरायली सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने शनिवार को कहा कि इस ऑपरेशन की कामयाबी के साथ ही हम अपने दुश्मनों को बता देना चाहते हैं कि इजरायल या इजरायली नागरिकों के लिए खतरा बनने वाले किसी भी व्यक्ति का यही अंजाम होगा। बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर इजरायली सेना की तरफ से किए गए इस हमले में सेना ने हसन नसरल्लाह की मौत का दावा किया है। हिजबुल्लाह की तरफ से भी हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर दी गई है।
हमास के खिलाफ युद्ध में उलझे इजरायल पर लेबनान के हिजबुल्लाह गुट द्वारा लगातार बमबारी हो रही थी। पिछले कुछ दिनों के अंदर ही इजरायल ने लेबनानी लोगों के लिए संदेश जारी करते हुए कहा था कि उसकी दुश्मनी उनके साथ नहीं है। वह लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ चले जाए। इसके बाद इजरायल ने लगातार लेबनान में बमबारी कर उसे नेस्तानाबूद कर दिया।
इन हमलों के बाद हेलेवी ने कहा कि यह हमारे टूलबॉक्स का अंत नहीं है। हमारा सीधा संदेश यह है कि जो कोई भी नागरिक या देश या संगठन इजरायल के लोगों के लिए खतरा पैदा करेगा, हमें पता है उन तक कैसे पहुंचना है और उन्हें कैसे खत्म करना है। उन्होंने कहा कि बेरूत में किए गए हमले की सावधानी पूर्वक योजना बनाई गई थी। और अंत में हमने उस योजना को सफलता पूर्वक पूरा भी कर लिया। हमारी यह योजना काफी लंबे समय से तैयार थी, हम बस सही समय का इंतजार कर रहे थे।
नसरल्लाह की मौत हिजबुल्लाह के लिए बड़ा झटका
ईरान के समर्थन के साथ लेबनान में चल आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के लिए नसरल्लाह की मौत एक बड़ा झटका है। दरअसल, हमास के 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए हमले के बाद से ही इजरायल लगातार फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमले कर रहा है। इस संघर्ष की शुरुआत से ही हिजबुल्लाह इजरायल पर बमबारी कर रहा है।
संगठन के प्रमुख नसरल्लाह को ईरान के सुप्रीम नेता खामनेई का करीबी माना जाता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ईरान इस मामले को बहुत ही संजीदा ढंग से ले रहा है। खामनेई ने इस खबरे के बाद ही एक मीटिंग बुलाई और दुनिया भर के मुस्लिम देशों को इस संघर्ष में हिजबुल्लाह का साथ देने की अपील की। खामनेई ने कहा कि यह समय हिजबुल्लाह का साथ देने का है। इस क्षेत्र का भविष्य इस बात पर तय होगा कि हम मिलकर दुष्ट इजरायल का किस ताकत के साथ सामना कर सकते हैं।
[ad_2]