पहले दारू पार्टी फिर झगड़ा, छत्तीसगढ़ में गुस्साए बेटे ने पिता की सिर कुचलकर की हत्या

पहले दारू पार्टी फिर झगड़ा, छत्तीसगढ़ में गुस्साए बेटे ने पिता की सिर कुचलकर की हत्या

[ad_1]

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सतनामी पारा में एक बेटा ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने बड़ी बेरहमी के साथ अपने पिता की हत्या को अंजाम दिया। वारदात की जानकारी लोगों को लगी तो इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास के लोगों ने बताया कि बाप-बेटे के बीच बहुत पहले से एक मसले पर नोक-झोंक बनी हुई थी। शराब पीने के बाद उसी मुद्दे पर बहस के बाद बेटे ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या करने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या वजह थी…

यह घटना छत्तीसगढ़ के मोहन नगर थाना क्षेत्र की है। रविवार देर रात बेटे और पिता में विवाद बढ़ा तो बेटे ने बेरहमी से सर कुचलकर पिता की हत्या कर दी। हत्या के पीछे की पहली वजह तो शराब का नशा है, लेकिन शराब पीने के बाद दोनों के बीच पिता की दो शादियों की बात उखड़कर सामने आ गई थी। इस कारण गुस्से में आकर बेटे ने पिता का सर कुचल दिया और उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम गीतेलाल पुरोहित है। वह कातुलबोर्ड के सतनामी पारा का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि मृतक गीतेलाल ने दो शादियां की थी। उसकी पहली पत्नी के बेटे प्रकाश पुरोहित (37) को पिता की दूसरी शादी मंजूर नहीं थी। शादी के कई साल गुजर जाने के बावजूद पिता-पुत्र के बीच इस बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था।

मोहन नगर थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार रात प्रकाश अपने पिता गीतेलाल के घर गया और शराब पीने बैठ गया। इस दौरान दोनों ने जमकर शराब पी। प्रकाश ने गीतेलाल से और शराब लाने को कहा तो गीतेलाल ने कहा कि उसके पास अब और पैसे नहीं है। इससे प्रकाश नाराज हो गया और गीतेलाल के घर की बिजली को काट दिया।

पिता-पुत्र में झगड़ा होने पर उसकी दूसरी पत्नी पास रह रही बेटी के ससुराल चली गई। नशे की हालत में गीतेलाल ने पुरानी बात पर विवाद शुरू कर दिया और प्रकाश की मां पर आरोप लगाने लगा। प्रकाश इससे भड़क गया और पास ही में पड़े पत्थर से अपने पिता गीतेलाल का सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद उसने गीतेलाल की लाश घर के पीछ कूड़े में फेंक दी और अपने घर चला गया।

[ad_2]