[ad_1]
पाकिस्तान (Pakistan) में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दौरान भयंकर भूल हुई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia & England) के बीच (Between) लाहौर में मैच से पहले (Before Match) भारत का राष्ट्रगान (India’s National Anthem) बजा (Played) दिया गया।
हालांकि, जैसे ही इस बात का एहसास हुआ तो तुरंत इसे बंद किया गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया। हालांकि लोगों ने इस गलती (Mistake) को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग (People) भी इस हैरतअंगेज नजारे को देखकर खूब चुटकी (Making Fun) ले रहे हैं।
अधिकारियों से हुई भूल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के देशों का राष्ट्रगान बजाने की परंपरा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का राष्ट्रगान बजाया जाना था। लेकिन अचानक से ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान बजने लगा। जब तक अधिकारियों को इस गलती का एहसास होता तब तक भारत का राष्ट्रगान बज चुका था। सोशल मीडिया पर इसको लेकर यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगा भारत
गौरतलब है कि भारतीय टीम अपना एक भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। भारत ने अपने मिशन की शुरुआत कर दी है और अफगानिस्तान को हराकर पहली जीत भी दर्ज कर ली है। भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार को खेला जाना है। दोनों टीमें इसके लिए प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं।
[ad_2]