[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश में श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों के नाम लिखने के आदेश को लेकर उपजे विवाद की गूंज अब बिहार में भी होने लगी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अब यूपी की तर्ज पर बिहार में भी इस तरह का फैसला लागू करने की मांग करने लगे हैं। वहीं, दक्षिण मुंबई में शनिवार को ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला रिहाइशी इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा ढह गया। इस चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़ें शनिवार की टॉप-5 न्यूज…
बांग्लादेश में गंभीर होते हालात, करीब 1 हजार भारतीय छात्र लौटे वापस
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हिंसा भड़क उठी है। इसे देखते हुए शनिवार को पुलिस ने पूरे देश में कठोर कर्फ्यू लागू कर दिया और सैन्य बलों ने राष्ट्रीय राजधानी ढाका के विभिन्न हिस्सों में गश्त की। बांग्लादेश में हिंसा भड़कने से कई लोगों की मौत हुई है जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या की पुष्टि करने के लिए अधिकारियों से तत्काल संपर्क नहीं हो सका, लेकिन डेली प्रथम आलो समाचार पत्र की खबर में बताया गया कि मंगलवार से अब तक 103 लोगों की मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर…
मुंबई में इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा ढहा, महिला की मौत और 3 घायल
दक्षिण मुंबई में शनिवार को ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला रिहाइशी इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा ढह गया। इस चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि रुबिन्निसा मंजिल नामक इमारत ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्लीटर रोड पर स्थित है। पढ़ें पूरी खबर…
UP की तरह बिहार में भी कांवड़ रूट पर नाम लिखे जाएं, BJP विधायक की मांग
उत्तर प्रदेश में श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों के नाम लिखने के आदेश को लेकर उपजे विवाद की गूंज अब बिहार में भी होने लगी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अब यूपी की तर्ज पर बिहार में भी इस तरह का फैसला लागू करने की मांग करने लगे हैं। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि नाम लिखा होने पर यात्री अपनी इच्छा अनुसार दुकान पर जाएंगे, इससे झगड़ा खत्म हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
ट्रंप पर हमला करने वाले ने की थी रैली स्थल की रेकी, उड़ाया था ड्रोन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में एक बड़ा दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप पर हमला करने से पहले हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने रैली से पहले रैली स्थल पर ड्रोन उड़ाकर रेकी थी और हवाई फुटेज को कैप्चर किया था। अमेरिकी मीडिया हाउस वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जांच अधिकारियों के हवाले से यह रिपोर्ट में दावा किया है। पढ़ें पूरी खबर…
गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में होंगे KKR के ये दो साथी, फील्डिंग कोच कंफर्म
पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त हुए कई दिन हो चुके हैं। हालांकि, गंभीर का सपोर्ट स्टाफ अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। भारत को श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई से तीन टी20 और तीन वनेड मैच खेलने हैं। यह गंभीर की बतौर हेड कोच पहली सीरीज है। भारतीय टीम सोमवार (22 जुलाई) को श्रीलंका रवाना होगी, जिससे पहले एक अहम खबर सामने आ रही है। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]