[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
भोपाल मंडल की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इंदौर-भोपाल-इंदौर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने जाने की मांग की गई थी। जिसे पूरा करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा जनमांग और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज से नागपुर स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। आज से यह गाड़ी इंदौर-नागपुर-इंदौर के मध्य चलेगी।
क्या होगा ट्रेन का समय
गाड़ी संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से 06.10 बजे प्रस्थान कर, 07.00 बजे उज्जैन पहुँचकर, 07.05 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 09.15 बजे भोपाल पहुँचकर, 09.20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 10.45 बजे इटारसी पहुँचकर, 10.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20912 नागपुर- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से 15.20 बजे प्रस्थान कर, 19.00 बजे इटारसी पहुँचकर, 19.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.40 बजे भोपाल पहुँचकर, 20.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 22.50 बजे उज्जैन पहुँचकर, 22.55 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर, 23.45 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।
[ad_2]