मध्य प्रदेश में छह महीने में लगे 15 हजार सोलर पैनल, भोपाल में सबसे ज्यादा

मध्य प्रदेश में छह महीने में लगे 15 हजार सोलर पैनल, भोपाल में सबसे ज्यादा

[ad_1]

मध्य प्रदेश में छह महीने में लगे 15 हजार सोलर पैनल, भोपाल में सबसे ज्यादा

केंद्र सरकार द्वारा 29 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर योजना शुरू की गई थी। योजना के तहत तीन से 10 किलोवाट तक सोलर पैनल लगवाने पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। एक किलोवाट पर 30 हजार और दो किलोवाट पर 60 हजार रुपये की सब्सिडी मिल रही है।

पीएम सूर्य घर योजना शुरू होने के बाद से लोग सोलर पैनल लगवाने में खासी रुचि दिखा रहे हैं। फरवरी में शुरू हुई इस योजना के बाद महज छह महीने में प्रदेश के 15 हजार 142 लोग पैनल लगवा चुके हैं। इनमें मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सबसे अधिक नौ हजार उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ा है।

इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 2500 घरों पर पैनल से बिजली बन रही है। अब उपभोक्ता इसे महंगी बिजली के विकल्प की तौर पर भी अपना रहे हैं। बता दें कि प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों द्वारा अभियान चलाकर लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह सिलसिला जारी रहा तो कुछ ही महीनों में प्रदेश में सूरज से 40 मेगावट से अधिक बिजली बनना शुरू हो जाएगी।

योजना के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदक पीएम सूर्य योजना की वेबसाइट या फिर एमपीसीजेड डाट इन, उपाय एप, वॉट्सएप चेटबाट या मुफ्त नंबर 1912 पर संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

किसान लगवा रहे बड़े पैनल

किसान भी खेतों में बड़े-बड़े सोलर पैनल लगवा रहे हैं। इसके लिए ऊर्जा विकास निगम से कुसुम योजना के तहत अनुबंध किया जा रहा है। इन पैनल से बनने वाली बिजली को कंपनियां खरीदेंगी और किसानों को यूनिट के हिसाब से राशि दी जाएगी।

naidunia_image

किसान और कंपनी के बीच 25 वर्ष का अनुबंध किया जा रहा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक हजार 456 स्थान चिह्नित किए हैं। इनके लगने से करीब तीन हजार 345 मेगावाट सोलर एनर्जी बन सकती है।

मध्यप्रदेश में लगाए गए सोलर पैनल

  • कंपनी – सोलर पैनल
  • मध्य क्षेत्र – 9000
  • पश्चिम क्षेत्र – 4216
  • पूर्व क्षेत्र – 1926
  • कुल – 15142

सब्सिडी का लोग लाभ उठा रहे

फरवरी में शुरू हुई पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर मिलने वाली सब्सिडी का लोग लाभ उठा रहे हैं। छह महीने में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने नौ हजार लोगों को इससे जोड़ा है, जबकि प्रदेशभर में 15 हजार लोग पैनल लगवा चुके हैं। – मनोज द्विवेदी, वरिष्ठ नोडल एवं प्रकाशन अधिकारी, ऊर्जा विभाग

[ad_2]