[ad_1]
सरकारी डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) के शेयरों में सोमवार की सुबह तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर आज 4535.80 पर खुले थे। बता दें, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को ‘महारत्न’ कंपनी का दर्जा मिला है।
शुक्रवार को बीएसई में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 4446.85 रुपये पर बंद हुए थे। उस मुकाबले कंपनी आज कंपनी की कमजोर शुरुआत हुई। लेकिन इसके कुछ ही देर के बाद डिफेंस स्टॉक ने तेज रिकवरी की। जिसकी वजह से एचएएल के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ (सुबह 9.30 बजे तक) बीएसई में 4545.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया।
14वीं कंपनी बनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड महारत्न कंपनियों के ग्रुप में शामिल होने वाली 14वीं कंपनी है। इस ग्रुप में NTPC, ONGC, SAIL, BHEL जैसी दिग्गज कंपनियां हैं। बता दें, महारत्न कंपनियों को अधिक स्वतंत्रता रहती है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 5000 करोड़ रुपये या नेट वर्थ का 15 प्रतिशत पैसा किसी एक प्रोजेक्ट में बिना सरकार की अनुमति से निवेश कर पाएगी। कंपनी के पास अधिग्रहण के लिए भी अब अधिक स्वतंत्रता रहेगी।
एक्सपर्ट्स बुलिश
ब्रोकरेज फर्म Choice Broking से जुड़े सुमित बगाडिया का कहना है, “HAL के शेयर टेक्निकल चार्ट पैटर्न पर बुलिश नजर आ रहे हैं। जिनके पास भी एचएएल के शेयर हैं उन्हें शॉर्ट टर्म के लिए 4700 रुपये से 5000 रुपये तक होल्ड करने की सलाह दी जाती है। 4300 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ।”
शेयर बाजार में पिछला 6 महीना कैसा रहा?
पिछले एक साल में शेयर बाजार में इस कंपनी ने 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 24 प्रतिशत का लाभ मिला है। निवेशकों के लिए बीता एक महीना अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान स्टॉक करीब 2 प्रतिशत तक टूट गया है। बता दें, एचएएल का 52 वीक हाई 5,675 रुपये है।
[ad_2]