मास्टर चाबी से खोला स्कूटी का ताला और चोरी कर ले गया चोर

मास्टर चाबी से खोला स्कूटी का ताला और चोरी कर ले गया चोर

[ad_1]

पडाव के पास विकास नगर कालोनी में चोर ने बडे आराम से स्‍कूटी को चुरा लिया। चोर पहले कालोनी में आया और आराम से टहलता रहा। इसके बाद उसने मौका देखा और मास्‍टर की से स्‍कूटी का ताला खोला और आसानी से चुरा ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पड़ाव स्थित विकास नगर कालोनी में दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोर चोरी कर ले गया। चोर करीब पांच मिनट तक कालोनी में टहलता रहा, फिर बाइक पर बैठा। मास्टर चाबी से ताला खोला और स्कूटी चोरी कर ले गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हुई है। चोर का चेहरा भी स्पष्ट नजर आ रहा है।

विकास नगर कालोनी में रहने वाले राकेश चतुर्वेदी ने अपनी स्कूटी एमपी 07 एसके 7708 घर के बाहर खड़ी कर रखी थी। सुबह करीब 10.51 बजे चोर आया। वह स्कूटी के पास गया फिर आगे की तरफ निकल गया। फिर वापस लौटा और स्कूटी पर बैठ गया। ताला खोलकर स्कूटी स्टार्ट कर ले गया। जब राकेश घर के बाहर पहुंचे तो स्कूटी चोरी होने का पता लगा। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी तो इसमें चोर नजर आया है।

सड़क पर दौड़ते कंटेनर में लगी आग, चार स्कार्पियो, दो एक्सयूवी जलकर खाक

कोलारस थानांतर्गत पूरनखेड़ी टोल टैक्स के पास सड़क पर दौड़ते एक कंटेनर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। हादसे में कंटेनर में रखीं चार स्कार्पियो और दो एक्सयूवी जलकर खाक हो गईं। हादसे में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। एक चालक सावन खान निवासी भरतपुर 31 अक्टूबर को नासिक महाराष्ट्र से महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्लांट से अपने कंटेनर में चार स्कार्पियो और दो एक्सयूवी वाहन भरकर पुरणिया बिहार के लिए रवाना हुआ था।

चालक के अनुसार इसी दौरान रास्ते में कंटेनर के अंदर रखी करों में से एक स्कार्पियो कार में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सुबह करीब पांच बजे जब वह पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक के चालक ने कंटेनर चालक को इशारा कर आग लगने की सूचना दी। इसके बाद कंटेनर चालक ने कंटेनर रोककर फायर सिलेंडर के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझ नहीं पाई।

इस आगजनी में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा है। जब आग लगातार बढ़ती जा रही थी तो वाहन चालक ने समझदारी दिखाते हुए कंटेनर के केबिन को निकालकर अलग कर दिया। ऐसे में आग सिर्फ कंटेनर में ही लग सकी।

[ad_2]