यात्रीगण कृपया ध्यान दे! 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द, पूरी लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द, पूरी लिस्ट

[ad_1]

जबलपुर रेल मंडल में रेल पटरी के रखरखाव और नई रेल लाइन बिछाने के कार्य को देखते हुए आगामी दिनो में कोटा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा ये कार्य कटनी-मुंडावरा और बीना रेल खंड में होना है। इन ट्रेनों में कोटा से चलने वाली 2 ट्रेन और कोटा होकर चलने वाली 16 ट्रेनें शामिल है। वहीं कोटा से पटना, कोलकाता, अजमेर भागलपुर, विशाखापट्टनम, उदयपुर, पुरी और बीकानेर स्टेशन जाने वाली ट्रनों पर इसका असर ज्यादा रहेगा। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जबलपुर मंडल के कटनी मुंडवारा-बीना रेल खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है।

24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच रद्द रहेगी ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि कटनी-मुंडावरा और बीना रेल खंड में आगामी दिनों में होने वाले कार्य को देखते हुए 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच कोटा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी सोशल मीडिया सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवा दी गई है। ताकि इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले मुसाफिर ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी ले सके। ऐसे में रेल प्रशासन ने यात्रियों को सलाह भी दी है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही अपनी यात्रा प्रारम्भ करें।

ये ट्रेनें रहेगी निरस्त

रेलवे प्रशासन ने आगामी दिनों में निरस्त रहने वाली ट्रेनों की सुची को सांझा कर दिया है। जिनमंे कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशन ट्रेन, भागलपुर-अजमेर-भागलपुर ट्रेन, संतरागाछी-अजमेर ट्रेन, दुर्ग-अजमेर ट्रेन, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी ट्रेन, उदयपुर-शालीमार ट्रेन, कोलकाता-अजमेर ट्रेन, लालगढ़-पुरी ट्रेन शामिल है। ये सभी ट्रेने अपने शुरूआती स्टेशनों से ही रद्द रहेगी।

[ad_2]