रतन टाटा के निधन के साथ अधूरी रह गई 88 साल के धर्मेंद्र की ये बड़ी हसरत, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

रतन टाटा के निधन के साथ अधूरी रह गई 88 साल के धर्मेंद्र की ये बड़ी हसरत, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

[ad_1]

देश के ‘रत्न’ रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रतन टाटा के निधन पर आज पूरा देश गहरे सदमे में है। हर किसी की आंखें उनके जाने के गम में नम हैं। आम हो खास रतन टाटा हर किसी के लिए एक प्रेरणा थे। बॉलीवुड के तमाम सितारों ने रतन टाटा के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। ऐसे में अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी उनके निधन पर काफी दुखी हैं। धर्मेंद्र ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके निधन के साथ एक्टर की एक हसरत हमेशा के लिए अधूरी रह गई है।

अधूरी रह गई धर्मेंद्र की ये हसरत

एक्टर धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रतन टाटा की एक तस्वीर शेयर कर उनके निधन पर शोक जताया है। धर्मेंद्र ने लिखा, ‘रतन टाटा साहब, हसरत ही रह गई आपसे मिलने की। एक विनम्र राजा, जिन्होंने अपने कर्मचारियों की अपने बच्चों की तरह देखभाल की। सर, आपको हमेशा बड़े प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा।’ धर्मेंद्र का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स भी रतन टाटा को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

अमिताभ ने भी दी श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र के अलावा अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, रितेश देशमुख सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। बिग बी ने एक्स ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट दोनों पर ही पोस्ट शेयर किया है। अमिताभ ने लिखा, ‘मुझे अभी-अभी श्री रतन टाटा के गुजर जाने के बारे में पता चला। मैं काफी देर तक काम करता रहा। एक युग का अंत हो गया। एक अत्यंत सम्मानित, विनम्र लेकिन भविष्य के देखने वाले लीडर, जिनकी दृष्टि और संकल्प अद्वितीय थे। हमने उनके साथ कई शानदार पल बिताए, कई कैंपेन के दौरान हमें साथ रहने का मौका मिला। मेरी प्रार्थना।’ वहीं, रितेश ने रतन टाटा से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर किया। ये किस्सा रितेश और जेनेलिया के हनीमून के दौरान का है।

[ad_2]