राजकपूर-मिथुन का जिक्र…गाने की पंक्तियां, पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनाई रूस से दोस्ती की कहानी

राजकपूर-मिथुन का जिक्र…गाने की पंक्तियां, पीएम नरेंद्र  मोदी ने सुनाई रूस से दोस्ती की कहानी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

PM Modi in Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर गए हुए हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने यहां पर भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजकपूर की फिल्म श्री 420 का गाना, ‘सिर पर लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ सुनाया। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब यह गाना यहां घर-घर में गाया जाता था। उन्होंने कहा कि यह गाना भले ही पुराना हो गया हो, लेकिन इसके सेंटीमेंट्स सदाबहार हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि आपका ये प्रेम, आपका ये स्नेह, आपने यहां आने के लिए समय निकाला मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं अकेला नहीं आया। मैं मेरे साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं। 

रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं। मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं… पीएम मोदी ने कहा कि राजकपूर और मिथुन जैसे कलाकारों ने भारत और रूस के बीच दोस्ती को बढ़ाया। भारत और रूस के संबंधों के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन की सराहना करूंगा। उन्होंने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक इस साझेदारी को मजबूती देने के लिए शानदार काम किया है। पिछले 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों में हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं। ये सारी बैठकें विश्वास और आदर को बढ़ाने वाली रही हैं। जब हमारे छात्र संघर्ष के बीच फंसे थे तब राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें भारत पहुंचाने में मदद की थी इसके लिए मैं उनका एक बार फिर आभार व्यक्त करता हूं। 

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है उसे देख कर दुनिया हैरान है। दुनिया के लोग जब भारत आते हैं तो कहते हैं भारत बदल रहा है… वो ऐसा क्या देख रहे हैं? भारत का कायाकल्प, भारत का नवनिर्माण वो साफ-साफ देख पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ 10 वर्षों में अपने एयरपोर्ट की संख्या को दोगुना कर देता है तो दुनिया कहती है कि भारत सच में बदल रहा है। जब भारत सिर्फ 10 साल में 40,000 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देता है तो दुनिया को भारत की ताकत का अनुभव होता है…आज भारत डिजिटल पेमेंट्स के नए रिकॉर्ड बना रहा है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 9 जुलाई है और आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा 1 महीना हुआ है। आज से ठीक 1 महीने पहले 9 जून को मैंने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे कार्यकाल में मैं तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा। उन्होंने कहा कि आज भारत वो देश है जहां दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको सिस्टम है। 2014 में जब आप लोगों ने मुझे पहली बार देश की सेवा करने का मौका दिया तब कुछ सैकड़ों में स्टार्ट-अप हुआ करते थे, आज लाखों में है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत वो देश है जो रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट फाइल कर रहा है, रिसर्च पेपर पब्लिश कर रहा है और यही मेरे देश के युवाओं की शक्ति है। दुनिया भी हिंदुस्तान के नौजवानों के टैलेंट को देख कर अचंभित है।

[ad_2]