[ad_1]
हाल ही में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस बीच शुक्रवार को कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 2.61% बढ़कर 163.30 रुपये पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 172.70 रुपये तक पहुंच गई थी।
चार गुना बढ़ गया मुनाफा
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा चार गुना से अधिक बढ़कर 30.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6.57 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय दोगुनी होकर 125.51 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 62.01 करोड़ रुपये थी। आर्केड डेवलपर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमित जैन के मुताबिक भारतीय रियल एस्टेट बाजार विशेष रूप से लग्जरी हाउसिंग सेग्मेंट में बढ़ते शहरीकरण और बढ़ती आय के कारण मजबूत मांग देखी गई है।
पिछले महीने आया था आईपीओ
बता दें कि आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने पिछले महीने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 410 करोड़ रुपये जुटाए थे। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 37.42 प्रतिशत बढ़कर 175.90 रुपये पर लिस्टेड हुआ। बाद में यह 48.43 प्रतिशत बढ़कर 190 रुपये पर पहुंच गया था। अंत में 29.57 प्रतिशत बढ़कर 165.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई पर शेयर ने 175 रुपये पर शुरुआत की जो 36.71 प्रतिशत की बढ़त है। बाद में शेयर 29.25 प्रतिशत बढ़कर 165.45 रुपये पर बंद हुआ।
आईपीओ का इश्यू प्राइस
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने अपने 410 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया था। कंपनी ने तब बताया था कि आईपीओ से प्राप्त आय का इस्तेमाल कंपनी की मौजूदा तथा आगामी परियोजनाओं के विकास, भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
[ad_2]