लोरेंजो मुसेट्टी को हराकर विंबलडन फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, खिताबी मुकाबले में होगी गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज से भिड़ंत

लोरेंजो मुसेट्टी को हराकर विंबलडन फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, खिताबी मुकाबले में होगी गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज से भिड़ंत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आधुनिक युग के सबसे सफल पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को विंबलडन 2024 के पुरुष एकल सेमीफाइनल में लोरेंजो मुसेट्टी के खिलाफ 3 सेटर की सीधी जीत हासिल की। ​​जोकोविच की पहले सेट में शुरुआत खराब रही, जिसके कारण उनकी सर्विस जल्दी टूट गई, लेकिन सर्बियाई दिग्गज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पहले तीन सेटों में इतालवी खिलाड़ी को हराकर जीत हासिल की। ​​जोकोविच अब रविवार को फाइनल में गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज से भिड़ेंगे। अल्काराज ने अन्य सेमीफाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदेव को 4-सेट के संघर्ष में हराया था।

कार्लोस अल्काराज ने डेनियल मेदवेदेव को सेमीफाइनल में हराया, विंबलडन के फाइनल में जोकोविच या लोरेंजो मुसेटी से होगी भिड़ंत

घुटने की सर्जरी के महज पांच हफ्ते बाद जोकोविच ने विंबलडन फाइनल में पहुंचकर अपना लोहा मनवाया। 7 बार के विंबलडन चैंपियन इस खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड क्लब में 25वें वरीय इतालवी खिलाड़ी पर 6-4, 7-6 (7/2), 6-4 से जीत के साथ अपने रिकॉर्ड 10वें फाइनल में जगह बनाई।

जोकोविच के पास अब 8वां विंबलडन खिताब जीतकर महान रोजर फेडरर की बराबरी करने का मौका होगा। इसी के साथ उनके पास अल्काराज से पिछले साल पांच सेट के फाइनल में मिली नाटकीय हार का बदला लेने का भी मौका होगा। अगर जोकोविच इस बार विंबलडन चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं तो वह इस खिताब को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेंगे।

क्रिकेट को लेकर सायना नेहवाल ने बताया कठोर सच, कभी-कभी बहुत बुरा लगता है कि…

वहीं गत चैम्पियन कार्लोस अल्काराज ने पहले सेमीफाइनल में दानिल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में लगातार दूसरी बार प्रवेस किया। स्पेन के अल्काराज ने दो महीने पहले ही अपना 21वां जन्मदिन मनाया था और वह अपने लगातार दूसरे विम्बलडन और चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से महज एक कदम दूर हैं।

यूरो फाइनल खेलने के लिए लामिन यमल को चुकाने पड़ सकते हैं 27 लाख रुपए, पूरे 90 मिनट खेले तो लगेगा जुर्माना

कार्लोस अल्काराज और नोवाक जोकोविच के बीच विंबलडन 2024 का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा।

[ad_2]