विक्ट्री परेड देख आनंद महिंद्रा हुए गदगद; मरीन ड्राइव को दिया नया नाम, सूर्यकुमार बोले- वाह!

विक्ट्री परेड देख आनंद महिंद्रा हुए गदगद; मरीन ड्राइव को दिया नया नाम, सूर्यकुमार बोले- वाह!

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा खेल के प्रति अपने लगाव के लिए भी जाने जाते हैं। टी-20 विश्व कप के मुकाबलों के दौरान वह लगातार भारतीय क्रिकेटर्स का हौसला बढ़ाते रहे। भारत ने जब सेमीफाइनल जीता तो उन्होंने Axar Shades की तस्वीर शेयर की और अक्षर पटेल के सनग्लासेस को अपना लकी चार्म बताया। इस बार उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम की परेड का फोटो पोस्ट किया है और मरीन ड्राइव को लेकर खूबसूरत सी टिप्पणी की। खासतौर से इंटरनेट यूजर्स की ओर से इसे खूब सराहा जा रहा है। महिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, ‘मरीन ड्राइव ने अपनी पहचान मुंबई के क्वीन ऑफ नेकलेस के तौर पर बनाई थी, लेकिन अब ये मुंबई की जादू की झप्पी कही जाएगी!’

आनंद महिंद्रा की इस बात से भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काफी प्रभावित नजर आए। फाइनल मुकाबले में शानदार कैच पकड़ने वाले प्लेयर ने कमेंट करके कहा, ‘क्या बात कह दी सर।’ मालूम हो कि टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का उत्साहपूर्वक स्वागत करने के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पर भारी भीड़ उमड़ी थी। यह परेड शाम करीब साढ़े 7 बजे नरीमन पॉइंट से शुरू हुई और वानखेड़े स्टेडियम तक गई। वैसे तो इन दोनों जगहों के बीच की दूरी तय करने में आमतौर पर 5 मिनट लगते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में भीड़ होने की वजह से परेड को वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने में डेढ़ घंटे से अधिक समय लगा। 

कुछ मिनट में ही खचाखच भर गया स्टेडियम 

भारतीय टीम बारबाडोस से सुबह नई दिल्ली पहुंची थी जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद टीम दोपहर बाद 3 बजकर 42 मिनट पर ही मुंबई के लिए रवाना हो पाई। वानखेड़े स्टेडियम को प्रशंसकों के लिए खोल दिया गया और कुछ मिनट में ही स्टेडियम खचाखच भर गया। स्टेडियम के गेट को शाम 5 बजे के लगभग बंद कर दिया गया और कई प्रशंसक बाहर इंतजार करते रह गए। भारतीय टीम विस्तारा के विमान से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर पहुंची, जहां उसे ‘वाटर सैल्यूट’ दिया गया। इसके साथ ही यहां पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों और मीडियाकर्मियों का लंबा इंतजार भी खत्म हुआ। रुक-रुक कर हो रही बारिश, अत्यधिक उमस और आस-पास के इलाकों में हजारों लोगों के आने की वजह से वानखेड़े स्टेडियम के गेट बंद कर दिए गए।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

[ad_2]