शुरू हुआ युद्ध… इजरायल की एयर स्ट्राइक का जवाब देने के लिए ईरान के लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान

शुरू हुआ युद्ध… इजरायल की एयर स्ट्राइक का जवाब देने के लिए ईरान के लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान

[ad_1]

बीती 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइलों से हमला किया था। इसके बाद से आशंका जताई जा रही थी कि बेंजामिन नेतन्याहू की सेना भी पलटवार करेगी। इजरायल सेना के इस कदम को 1 अक्टूबर के हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

इजरायल ने एक बार फिर ईरान पर हमला बोला है। इजरायल की सेना IDF ने कहा है कि उन्होंने शनिवार सुबह ईरान के चुनिंदा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागी।

आईडीएफ के मुताबिक, उसके यह हमले जारी रहेंगे। ईरान की राजधानी तेहरान में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। खबर है कि इजरायल की सेना लगातार हमले कर रही है। इनका जवाब देने के लिए ईरान के लड़ाकू विमानों ने भी उड़ान भरी है। हालांकि यह साफ नहीं है कि इन लड़ाकू विमानों ने कहां के लिए उड़ान भरी है।

Israel attacks Iran live: इजरायल ने हमले से पहले अमेरिका को सूचना दी

  • इजरायल ने हमला करने से पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दे दी थी। व्हाइट हाउस भी हालात पर नजर रखे हुए है। इस बीच, ईरान ने अपने यहां विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
  • इजरायल का यह ईरान पर सीधा हमला है। इससे पहले 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर हमला बोला था। इसके बाद से आशंका थी कि इजरालय भी पलटवार कर सकता है।
  • ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास के इलाकों में शनिवार तड़के विस्फोटों की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

naidunia_image

[ad_2]