शेयर मार्केट में गिरावट जारी, 81000 के नीचे खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी लाल

शेयर मार्केट में गिरावट जारी, 81000 के नीचे खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी लाल


9:15 AM Share Market Live Updates 9 Sep: शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 210 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 80973 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 28 अंक नीचे 24823 के लेवल से सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत की।

Share Market Live Updates 9 Sep: ग्लोबल शेयर मार्केट में कमजोरी के बाद घरेलू बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज सप्ताह के पहले दिन गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है। बता दें एशियाई बाजारों में पिछले सप्ताह गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार तेजी से गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 1,017.23 अंक या 1.24% की गिरावट के साथ 81,183.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 292.95 अंक या 1.17% की गिरावट के साथ 24,852.15 पर बंद हुआ।

Share Market Live Updates 9 Sep: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया और आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे ने पांच शेयरों की सिफारिश की है। इनमें आईनॉक्स विंड, मैक्स हेल्थ, सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड, जोमैटो और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शामिल हैं।

आज कैसी रहेगी शेयर मार्केट की चाल

एशियाई बाजार: एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जापान का निक्केई 225 इस क्षेत्र में नुकसान में रहा। निक्केई 3.02% गिर गया, 13 अगस्त के बाद पहली बार 36,000 अंक से नीचे लुढ़क गया, जबकि टॉपिक्स में 2.84% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.99% और कोस्डैक 1.72% गिरा।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,832 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 80 अंकों का नुकसान है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 और डॉऊ जोन्स में मार्च 2023 के बाद से उनकी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट थी, नैस्डैक ने जनवरी 2022 के बाद से अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की।

डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 410.34 अंक या 1.01% की गिरावट के साथ 40,345.41 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 94.99 अंक या 1.73% गिरकर 5,408.42 पर। नैस्डैक कंपोजिट ने 436.83 अंक या 2.55% का गोता लगाकर 16,690.83 पर बंद हुआ।