हमें मौका दें, शिकायत नहीं मिलेगी; ढाकेश्वरी मंदिर में हिंदुओं से मिले मोहम्मद युनूस

हमें मौका दें, शिकायत नहीं मिलेगी; ढाकेश्वरी मंदिर में हिंदुओं से मिले मोहम्मद युनूस

[ad_1]

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा की खबरों के बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने ढाका स्थित राष्ट्रीय हिंदू मंदिर का दौरा किया है। ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे यूनुस ने कहा है कि देश में सबके लिए समान अधिकार हैं। मंगलवार को ढाका में राष्ट्रीय मंदिर का दौरा करते हुए मोहम्मद यूनुस ने सभी से सहयोग मांगा है। उन्होंने देश के लोगों से उनकी सरकार के लिए निर्णय लेने से पहले धैर्य रखने की अपील भी की है।

हिंदुओं पर बातचीत करते हुए प्रोफेसर यूनुस ने कहा, ‘यहां सभी के लिए समान अधिकार हैं। हम सब एक हैं और हमारे पास एक ही अधिकार है। अपने बीच कोई भेदभाव न करें। हमारी मदद करें। धैर्य रखें और सोच समझ कर फैसला करें कि हम क्या कर पाए और क्या नहीं। अगर हम असफल होते हैं तो हमारी आलोचना भी करें।’

मोहम्मद यूनुस ने आगे कहा, “हमारी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम मुस्लिम, हिंदू या बौद्ध के रूप में नहीं, बल्कि इंसान के रूप में साथ आना चाहिए। सबके अधिकारों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। संस्थागत व्यवस्थाओं के बर्बाद होने की वजह से यह सारी समस्याएं पैदा हुई है। इसको ठीक करने की जरूरत है।”

उन्होंने यहां कई समूहों के नेताओं के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों और भक्तों से मुलाकात भी की। प्रोफेसर यूनुस के साथ विधि सलाहकार आसिफ नजरूल और धार्मिक मामलों के सलाहकार एएफएम खालिद हुसैन भी मौजूद थे। वहीं पूजा उद्योग परिषद के अध्यक्ष बसुदेव धर, महासचिव संतोष शर्मा भी मौजूद थे। बैठक के बारे में बसुदेव धर ने कहा, “हमने डॉ. यूनुस को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। हमारी उनसे अच्छी मुलाकात हुई।”

[ad_2]