₹118 से टूटकर ₹7 पर आया यह शेयर, कंगाल हुए निवेशक, अब ट्रेडिंग भी सस्पेंड

₹118 से टूटकर ₹7 पर आया यह शेयर, कंगाल हुए निवेशक, अब ट्रेडिंग भी सस्पेंड

[ad_1]

Penny Stock: ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर (Brightcom Group) आज मंगलवार को बीएसई और एनइसई पर निलंबित हैं। आज इस शेयर में कोई काराबोर नहीं हुआ है। कंपनी के शेयरों में बीते सोमवार को 5% तक चढ़कर 7.32 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि एनएसई मास्टर सर्कुलर का अनुपालन न करने के कारण कंपनी के शेयर निलंबित किए गए। रविवार को कंपनी ने विदेशी बाजार में अपनी ‘विस्तार योजनाओं’ के बारे में एक्सचेंजों को सूचित किया था। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 26.51 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 6.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,477.12 करोड़ रुपये है। बता दें कि इस शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹118 ह

क्या है डिटेल?

ब्राइटकॉम समूह यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया प्रशांत बाजारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाहता है। ऐसा कहा जाता है कि यह डिजिटल बाजार और मीडिया उद्योग में वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने के कंपनी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। ब्राइटकॉम ग्रुप लंदन और हांगकांग पर फोकस करते हुए ‘ट्रेनोवा कॉर्पोरेशन’ नामक एक नए नाम के तहत अपने विदेशी परिचालन का विस्तार करने का इरादा रखता है। इस विस्तार के जरिए से ब्राइटकॉम समूह का इरादा यूरोपीय संघ और एशिया प्रशांत में डिजिटल मार्केटिंग और मीडिया क्षेत्रों में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का है।

भले ही ब्राइटकॉम ग्रुप विदेशों में परिचालन का विस्तार करना चाहता है लेकिन इसके शेयरधारकों को अनिश्चित भविष्य का सामना करना पड़ रहा है। ब्राइटकॉम समूह में वर्तमान में 6,50,000 छोटे शेयरधारक हैं या जिनकी अधिकृत शेयर पूंजी 31 मार्च को समाप्त तिमाही के अनुसार ₹2 लाख से कम है। ब्राइटकॉम ग्रुप ने अभी तक जून तिमाही के लिए अपना शेयरहोल्डिंग पैटर्न साझा नहीं किया है। ब्राइटकॉम समूह के शेयर, जो व्यापार के लिए निलंबित हैं, वर्तमान में ‘Z’ कैटेगरी में हैं।

[ad_2]