[ad_1]
सोमवार को टीम सर्वे करने जाएगीं। डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रविवार को डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में 688 घरों का सर्वे किया। जिसमें 52 घरों में लार्वा मिला। जिसे मौके पर नष्ट कराया गया। साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई। वहीं लार्वा दिखाकर समझाया गया। मलेरिया विभाग की सर्वे टीम द्वारा जनवरी से अब तक 6 लाख 9 हजार 267 घरों का सर्वे किया गया, जिनमें 24 हजार 634 घरों में लार्वा मिला।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सचिन श्रीवास्तव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे के साथ ही लोगों को जागरुक करने का काम भी कर रही हैं।
आमजन से अपील
जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनोद दोनेरिया ने आमजन से अपील की है कि अपने घर और आसपास पानी जमा नहीं होने दें। सात दिन के भीतर पानी खाली करें। जिससे डेंगू बीमारी को रोका जा सके, क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ और रुके पानी में ही बनता है। हमारे घर व आसपास विभिन्न बर्तन, टायर, कूलर, टंकी, गमले, छत एवं कबाड़ में भरे साफ और रुके पानी में पनपता है। ऐसे पानी मे मच्छर अंडे देते हैं जिनसे 7 से 12 दिन के भीतर मच्छरों की उत्पत्ति हो जाती है।
मिष्ठान भंडार पर मिली गंदगी संचालक को थमाया नोटिस
दीपावली त्योहार पर दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री व मिलावट खोरी रोकने के लिए चल रही मुहिम के तहत रविवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने डबरा व मोहना में प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान राजू मिष्ठान भंडार पर गंदगी मिलने पर प्रतिष्ठान संचालक राजेन्द्र मांडिल को नोटिस दिया। टीम ने डबरा स्थित जोधपुर मिष्ठान भण्डार से मावा बर्फी, खजूर बर्फी, मिल्क केक, आटा के लड्डू, बेसन लड्डू और फूड कलर के नमूने लिए। वहीं लख्मीचन्द्र-पूरनचन्द्र मिष्ठान भंडार से मलाई बर्फी, फूड कलर और बेकिंग पाउडर के नमूने लिए।
[ad_2]