Archive 339 हाईवे-सड़कें बंद; भूखे-प्यासे सड़क पर गुजरी रात; केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री उत्तराखंड चारधाम का यह हाल July 15, 2023 FacebookWhatsAppEmailTwitter उत्तराखंड में शुक्रवार को बारिश थमने के बावजूद भूस्खलन से 184 सड़कें बंद हुई। राज्य में बंद सड़कें अब 339 हो चुकी हैं। इनमें 10 स्टेट हाईवे भी शामिल हैं। बंद सड़कों को खाेलने का काम जारी है।