35 टन सरिया की हेराफेरी , ट्रक चालक और व्यापारी गिरफ्तार

35 टन सरिया की हेराफेरी , ट्रक चालक और व्यापारी गिरफ्तार

[ad_1]

थाना पूंजीपथरा पुलिस ने 35 टन सरिया की हेराफेरी के मामले में त्वरित कार्रवाई कर ट्रक चालक और एक स्थानीय व्यापारी को गिरफ्तार करते हुए लगभग 19 लाख रुपये मूल्य का चोरी हुआ माल बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को रिपोर्टकर्ता दीपक बंसल निवासी सेक्टर 14 हिसार (हरियाणा) वर्तमान रायपुर सिक्नेचर होम ने थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर शिकायत की कि 16 अक्टूबर को रायगढ़ इस्पात एवं पावर प्रालि देलारी से हरियाणा के हिसार स्थित शुभम एसोसिएट के लिए 35.1 टन सरिया, जिसकी कीमत लगभग 18.96 लाख रुपये है को ट्रांसपोर्टर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजा गया था। सरिया लोड कर ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीपी 5256 में ट्रक चालक विकास सिंह को हरियाणा के लिए रवाना किया गया परंतु 6 नवंबर तक गंतव्य स्थान पर सामान नहीं पहुंचने पर शिकायतकर्ता ने ट्रक चालक और ट्रांसपोर्टर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इस पर पूंजीपथरा थाना में 35.1 टन सरिया की चोरी का मामला धारा 316(3) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।

एसपी ने निरीक्षक राकेश मिश्रा की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए और एएसआई जयराम सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीम को शहडोल भेजा गया। 8 नवंबर को पुलिस टीम ने ट्रक चालक विकास सिंह को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने शहडोल जिले के ब्यौहारी में व्यापारी दीनदयाल गुप्ता उर्फ बटू के गोदाम में 15 टन सरिया अनलोड कर दिया था।

पुलिस ने विकास सिंह और व्यापारी दीनदयाल गुप्ता के मेमोरेंडम पर कुल 35.1 टन सरिया जब्त कर लिया, जिसकी कीमत लगभग 18.96 लाख रुपये है। पुलिस ने दीनदयाल गुप्ता उर्फ बटू पिता मोतीलाल गुप्ता ग्राम ब्यौहारी, सुखातरीया, अस्पताल रोड थाना ब्यौहारी, जिला शहडोल (मप्र), विकास सिंह पिता धीरेश सिंह अमीलकी थाना गोविंदगढ़, जिला रीवा (मप्र) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

गौवंश की तस्करी कर रहे दो ग्रामीण गिरफ्तार

मवेशियों की तस्करी करने वाले दो तस्कर को रैरूमा खुर्द पुलिस ने गिरफ्तार की है।जिनके कब्जे से पुलिस ने 8 मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया है। चौकी प्रभारी रैरुमाखुर्द उप निरीक्षक मनीषकांत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैल को 2-2 के जोड़ो में बांधकर मारते पीटते क्रूरतापूर्वक हांकते हुए बूचड़खाना ले जाने के लिए रैरुमाखुर्द जंगल रास्ते से झारखंड ले जा रहे हैं।

मुखबिर की सूचना की तस्दीकी कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ रैरुमाखुर्द जंगल रोड में अपने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर 2 लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम नारायण कुजूर पिता ओदर कुजूर निवासी पाराघाटी, सोमरा एक्का पिता स्व. चोट्टा एक्का निवासी पाराघाटी थाना कापू जिला रायगढ़ बताया।

जिनके कब्जे से 8 नग बैल जब्त किया गया। तस्करों द्वारा मवेशियों की खरीदी बिक्री एवं लाने ले जाने का पशु के मालिकाना हक के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर धारा- 4,6,10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004 का पाया जाने से उन्हें गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

[ad_2]