[ad_1]
गजराराजा मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में हुए 375 सैंपल की जांच में बुधवार को 33 डेंगू पाजिटिव निकले। इनमें ग्वालियर के 19 केस और 14 दूसरे जिले के हैं। ग्वालियर के 19 केस में 8 बच्चों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इनकी उम्र दो साल से लेकर 15 साल तक है।
जनवरी से लेकर अब तक जिले में कुल डेंगू पाजिटिव मरीजों की संख्या 964 पहुंच गई है। नए पाजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद मलेरिया अधिकारी डा. विनोद कुमार दौनेरिया ने पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर टीम को सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही जांच टीमों ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर लार्वा सर्वे किया। लार्वा सर्वे के दौरान लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई।
गंदगी मिलने पर वसूला जुर्माना और हिदायत दी
गंदगी करने वाले दुकानदार और जिन घरों में मच्छरों के लार्वा पाए जा रहे हैं, उन शहरवासियों पर नगर निगम द्वारा नियमित रूप से जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में निगम के अमले ने वार्ड 38 में मीट-मांस की दुकान पर गंदगी मिलने पर 500 रुपये का जुर्माना और गिरवाई कलारी के पास गंदगी करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही गोल पहाड़िया पर चार मीट-मांस की दुकानों का निरीक्षण किया। इसके अलावा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया और भविष्य में गंदगी न करने की हिदायत भी दी गई।
नगर निगम ने डेंगू प्रभावित इलाकों में कराई फागिंग
संक्रामक बीमारियों और मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फागिंग व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। विशेष तौर पर डेंगू प्रभावित इलाकों पर निगम को ज्यादा फोकस है। इसके चलते निगम के अमले ने हुजरात पुल, मोर बाजार, मेला ग्राउंड के पीछे दुल्लपुर, बालाबाई का बाजार, बैंड मार्केट, दीनदयाल नगर, आदित्यपुरम, गदाईपुरा, रेशम मिल, कांचमिल, गोल पहाड़िया, पिंटो पार्क, विनय नगर, शिव विहार कालोनी, चार शहर का नाका, हनुमान चौराहा, तानसेन नगर, सांई विहार कालोनी, संगम विहार कालोनी, माधवगंज, बड़ागांव, दर्पण कालोनी आदि इलाकों में फागिंग के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया।
[ad_2]