4 दिन में 164% चढ़ गया यह शेयर, खरीदने की मची है तगड़ी लूट, आखिर क्या है कंपनी का कारोबार?

4 दिन में 164% चढ़ गया यह शेयर, खरीदने की मची है तगड़ी लूट, आखिर क्या है कंपनी का कारोबार?


Multibagger Stock: सोलर सेल व मॉड्यूल विनिर्माता कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के शेयर (Premier Energies Ltd) लिस्टिंग के बाद से लगातार अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। एनर्जीज लिमिटेड के शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही तेजी देखी जा रही है। बीते शुक्रवार को भी इस शेयर में 18% की तेजी आई और यह शेयर 1190 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर से 164 प्रतिशत बढ़ गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर 120 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ मंगलवार 3 सितंबर को लिस्ट हुए थे।

अब कंपनी को नया ऑर्डर मिला

बता दें कि कंपनी को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 8,085 सौर जल पंपिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए 215 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा प्रदान की गई इस परियोजना में पांच साल की वारंटी के साथ सिस्टम की आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग शामिल है। कंपनी को मार्च 2024 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की उम्मीद है। यह आदेश पीएम-कुसुम (प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना के अंतर्गत आता है, जिसका उद्देश्य किसानों के लिए ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देना और 2030 तक अपनी गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित बिजली क्षमता को 40 प्रतिशत तक बढ़ाने के भारत के लक्ष्य के साथ संरेखित करना है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

जून तिमाही में प्रीमियर एनर्जीज का रेवेन्यू बढ़कर 1,657 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 611 करोड़ रुपये था। 22.16 प्रतिशत के EBITDA मार्जिन के साथ कंपनी का शुद्ध लाभ भी बढ़कर 198 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 31 करोड़ रुपये था। बता दें कि प्रीमियर एनर्जीज एक इंटीग्रेटेड सोलर सेल तथा सोलर मॉड्यूल विनिर्माता है। इसके पास 29 वर्षों का अनुभव है। इसकी सौर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है।