7 कंपनियों का IPO इस हफ्ते हो रहा है ओपन, जानें प्राइस बैंड और GMP

7 कंपनियों का IPO इस हफ्ते हो रहा है ओपन, जानें प्राइस बैंड और GMP

[ad_1]

आईपीओ के जरिए शेयर बाजारों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। आइए एक-एक करके इनके विषय में जानते हैं।

1- Interarch Building Products IPO

मेनबोर्ड का यह आईपीओ 19 अगस्त यानी सोमवार को खुलेगा। कंपनी के आईपीओ पर निवेशक 21 अगस्त तक दांव लगा पाएंगे। आईपीओ का साइज 600.29 करोड़ रुपये का है। कंपनी 0.22 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ का प्राइस बैंड 850 रुपये से 900 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, इसका जीएमपी 325 रुपये का है।

2- Forcas Studio NSE SME

इस आईपीओ का साइज 37.44 करोड़ रुपये का है। कंपनी 46.8 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ निवेशकों के लिए 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुला रहेगा। प्राइस बैंड 77 रुपये से 80 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, आईपीओ का जीएमपी 80 रुपये का है।

3- Brace Port Logistics NSE SME

यह आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 24.41 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 76 रुपये से 80 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका जीएमपी 90 रुपये प्रति शेयर है।

4- Orient Technologies IPO

आईपीओ का साइज 214 करोड़ रुपये का है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 195 रुपये से 206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 21 अगस्त को यह आईपीओ निवेशकों के लिए खुल जाएगा। वहीं, 23 अगस्त तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास रहेगा।

5- Ideal Technoplast Industries NSE SME

आईपीओ 21 अगस्त से 23 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी का प्राइस बैंड 121 रुपये का है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। बता दें, आईपीओ का साइज 16.03 करोड़ रुपये का है।

6- QVC Exports NSE SME

यह आईपीओ 21 अगस्त से 23 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 24.07 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 20.50 लाख शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 86 रुपये का है। वहीं, जीएमपी 20 रुपये प्रति शेयर है।

7- Resourceful Automobile IPO

इस आईपीओ का साइज 11.99 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 10.25 लाख शेयर जारी करेगी। आईपीओ का प्राइस बैंड 117 रुपये प्रति शेयर का है। बता दें, आईपीओ 22 अगस्त से 24 अगस्त तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का जीएमपी 20 रुपये प्रति शेयर का है।

[ad_2]